मोबाइल फोन पर भी भक्तों की पुकार सुन रहे हैं अनोखे गणपति बप्पा

देश में 17 सितंबर से गणेशोत्सव की शुरुआत होने के बाद से जूनी इंदौर क्षेत्र के प्राचीन चिंतामण गणेश मंदिर में घंटे-घड़ियालों से ज्यादा एक विशेष मोबाइल फोन की रिंग टोन लगातार बजती सुनाई देती है. यह फोन गणपति का है जिस पर वह अपने दूरदराज के भक्तों की मनोकामनाएं सुनते हैं.

Advertisement
गणपति बप्पा गणपति बप्पा

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 21 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

देश में 17 सितंबर से गणेशोत्सव की शुरुआत होने के बाद से जूनी इंदौर क्षेत्र के प्राचीन चिंतामण गणेश मंदिर में घंटे-घड़ियालों से ज्यादा एक विशेष मोबाइल फोन की रिंग टोन लगातार बजती सुनाई देती है. यह फोन गणपति का है जिस पर वह अपने दूरदराज के भक्तों की मनोकामनाएं सुनते हैं.

जर्मनी से बप्पा को चिट्ठी लिखता एक भक्त
यह परंपरा शुरू कैसे हुई इसकी कहानी भी दिलचस्प है. मंदिर के पुजारी अशोक पाठक ने बताया कि चिंतामण गणेश को फोन करने की अनूठी परंपरा तब शुरू हुई, जब इंदौर से ताल्लुक रखने वाला एक भक्त जर्मनी में बस गया. यह भक्त हजारों मील के फासले से भगवान को नियमित तौर पर चिट्ठियां लिखा करता था. एक बार उसने मंदिर के पुजारी के मोबाइल नम्बर पर कॉल किया और कहा कि अब वह फोन के जरिए चिंतामण गणेश तक अपना संदेश पहुंचाना चाहता है.

Advertisement

1,200 साल पुराना है मंदिर
उन्होंने बताया कि भक्त की भावनाओं का मान रखते हुए उसकी यह इच्छा पूरी की गई. इसके बाद से चिंतामण गणेश को उनके आस्थावान भक्तों के फोन कॉल आने का अजब-गजब सिलसिला चल पड़ा, जो अब तक जारी है. करीब 1,200 साल पुराने परमारकालीन मंदिर के पुजारी अशोक पाठक ने बताया, ‘ चिंतामण गणेश के कई भक्त भगवान तक अपनी मुरादें पहुंचाने के लिए वर्ष 2005 से मोबाइल फोन का सहारा ले रहे हैं. पहले चिंतामण गणेश को उनके भक्त चिट्ठियां लिखा करते थे. लेकिन संचार के इस हाइटेक युग में अब ऐसी चिट्ठियों की संख्या न के बराबर रह गई है.'

हैंडसेट सीधे भगवान की मूर्ति के पास
उन्होंने बताया कि जब भी कोई व्यक्ति मोबाइल फोन पर चिंतामण गणेश से ‘बात करने की’ इच्छा जताता है, वह हैंडसेट को सीधे भगवान की मूर्ति के पास ले जाते हैं और उन तक भक्त का संदेश पहुंचा देते हैं.

Advertisement

व्यस्त है गणेश जी का मोबाइल नंबर
पाठक ने बताया, ‘ गणेशोत्सव के दौरान आपको चिंतामण गणेश का मोबाइल नंबर लगातार व्यस्त मिलेगा. गणेश के भक्त इस नम्बर पर उनसे किसी अंतरंग मित्र की तरह लम्बी बात करते हैं और भगवान के सामने अपना दिल खोलकर रख देते हैं.’

शादी कराने की दुआ मांगते भक्त
उन्होंने बताया कि इस बार गणेशोत्सव में ऐसे भक्तों की तादाद अपेक्षाकृत ज्यादा है, जो चिंतामण गणेश के मोबाइल नम्बर पर कॉल कर अच्छी नौकरी दिलाने और अपनी या अपने सगे-संबंधी की शादी कराने की दुआ मांग रहे हैं.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement