लंदन ओलंपिक: प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे मनोज

मनोज कुमार ने लंदन ओलंपिक में मुक्केबाजी के 64 किलोग्राम वर्ग में प्री-क्वार्टर फाइनल में आसान प्रवेश कर लिया है.

Advertisement
मनोज कुमार मनोज कुमार

aajtak.in

  • लंदन,
  • 01 अगस्त 2012,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार ने लंदन ओलंपिक में मुक्केबाजी के 64 किलोग्राम वर्ग में प्री-क्वार्टर फाइनल में आसान प्रवेश कर लिया है. उन्होंने मंगलवार को तुर्कमेनिस्तान के सेरडार हुदेबरदियेव को हराया.

25 वर्षीय मनोज अपने खेल के दौरान काफी संतुलित दिखे और सेरडार पर 13-7 की आसान जीत दर्ज की.

पहला राउंड दोनो ही मुक्केबाजों के लिए कठिन था. दोनों ही खिलाड़ी काफी चौकन्ने नजर आए. यह राउंड 2-2 पर समाप्त हुआ.

Advertisement

लेकिन दूसरे राउंड में दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक हासिल कर चुके मनोज ने सेरडार पर कड़ा प्रहार किया और इस दौरान सेरडार पर पूरी तरह से हावी नजर आए. मनोज ने इस राउंड में 7-3 से जीत दर्ज की.

चार अंकों की बढ़त बना चुके मनोज तीसरे राउंड में सेरडार के प्रहार के आगे रक्षात्मक नजर आए लेकिन इस राउंड में उन्होंने 4-2 की जीत हासिल की.

मनोज का अगला मुकाबला शनिवार को ब्रिटिश मुक्केबाज थामस स्टाल्कर से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement