देश में लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को कई सीटों पर करारी हार का सामना करना पड़ा है. इन सीटों पर सोमवार को वोटिंग हुई थी. लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को जहां पालघर से जीत हासिल हुई तो वहीं पार्टी कैराना सीट पर हार गई.
साथ ही बीजेपी के हाथ से भंडारा-गोंदिया सीट भी निकलने जा रही है, यहां एनसीपी उम्मीदवार ने बढ़त बनाई हुई है. लोकसभा की 4 सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर और नगालैंड की एकमात्र सीट शामिल थी. हालांकि नगालैंड में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार ने बड़ी जीत दर्ज की है.
कैराना में बीजेपी की हार
बहुचर्चित कैराना लोकसभा सीट पर रालोद उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने बड़ी जीत हासिल की है. तबस्सुम को 481182 वोट मिले. वहीं, बीजेपी की उम्मीदवार मृगांका सिंह को 436564 वोट मिले हैं. तबस्सुम ने 44618 वोट के अंतर से जीत दर्ज की है. रालोद उम्मीदवार तबस्सुम को सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष का समर्थन प्राप्त था.बता दें, यह सीट हुकुम सिंह के निधन के बाद खाली हुई है. इस सीट पर तबस्सुम हसन ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है. 2014 के लोकसभा चुनाव में हुकुम सिंह ने यहां करीब 3 लाख वोटों के अंतर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को हराया था. ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर सोमवार को हुए उपचुनाव के बाद बुधवार को 73 बूथों पर फिर से वोटिंग कराई गई.
पालघर सीट पर बीजेपी का कब्जा, भंडारा-गोंदिया में एनसीपी जीती
पालघर सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. पालघर सीट पर शिवसेना ने भाजपा के दिवंगत सांसद चिंतामण वनगा के बेटे श्रीनिवास वनगा को उम्मीदवार बनाया था. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले राजेंद्र गावित को उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस के दामोदर शिन्गाड़ा और बहुजन विकास अघाड़ी के बलिराम जाधव ने मुकाबला दिलचस्प बना दिया. हालांकि अंत में बीजेपी राजेंद्र गावित ने यह चुनाव 29572 वोटों से जीत लिया. बीजेपी के दिवंगत सांसद चिंतामण वनगा के निधन के कारण पालघर सीट पर उपचुनाव हो रहा था.
वहीं महाराष्ट्र में गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट पर एनसीपी उम्मीदवार मधुकर कुकड़े ने जीत दर्ज की है. मधुकर को 442213 वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी के उम्मीदवार हेमंत पटले को 384116 वोट मिले हैं. एनसीपी ने 48097 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. 2014 में यहां नाना पटोले को 6 लाख 6 हजार 129 वोट (50.6%) मिले थे, उन्होंने एनसीपी के दिग्गज नेता प्रफुल्ल पटेल को करीब डेढ़ लाख वोटों से शिकस्त दी थी. सोमवार को हुए मतदान के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के 49 बूथों पर बुधवार को फिर से वोटिंग हुई थी.
नगालैंड में बीजेपी समर्थित NDPP के उम्मीदवार की जीत
नगालैंड सीट पर बीजेपी समर्थित NDPP के उम्मीदवार तोखेहो येपथेमी ने जीत दर्ज की. तोखेहो येपथेमी ने 173746 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. फरवरी में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के नेता नेफ्यू रियो के लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. रियो अब प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. नगालैंड में बीजेपी और एनडीपीपी की सहयोगी पीडीए ने इस सीट पर पूर्व मंत्री तोखेहो येपथेमी को उतारा है. कांग्रेस एनपीएफ उम्मीदवार सी अपोक जमीर को समर्थन कर रही है. सोमवार को हुए मतदान के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद नगालैंड लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर बुधवार को री-पोलिंग हुई. सोमवार को हुए उपचुनाव में 70 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई.
अंकुर कुमार