डिप्टी स्पीकर पद पर शिवसेना की नजर, संजय राउत बोले- ये हमारा दावा नहीं, अधिकार

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को डिप्टी स्पीकर पद के मुद्दे पर कहा कि हमारी ये डिमांड नहीं है, ये हमारा नेचुरल क्लेम है और हक है. ये पद शिवसेना को ही मिलना चाहिए.

Advertisement
अब छिड़ी डिप्टी स्पीकर के लिए जंग! अब छिड़ी डिप्टी स्पीकर के लिए जंग!

साहिल जोशी

  • मुंबई,
  • 06 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

नई सरकार बन गई है, कैबिनेट का गठन हो गया है और अब सरकार का कामकाज भी शुरू हो गया है. लेकिन संसद का सदन शुरू होना बाकी है और लोकसभा में स्पीकर, डिप्टी स्पीकर के लिए चुनाव भी अभी बाकी है. ऐसे में दूसरे और तीसरे नंबर की पार्टियां अभी से ही अपना हक जता रही हैं. मोदी सरकार की साथी शिवसेना ने भी इस पद पर दावा ठोका है, उनकी मांग है कि ये पद उनका हक है और उन्हें ही मिलना चाहिए.

Advertisement

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को डिप्टी स्पीकर पद के मुद्दे पर कहा कि हमारी ये डिमांड नहीं है, ये हमारा नेचरल क्लेम है और हक है. ये पद शिवसेना को ही मिलना चाहिए.

शिवसेना का ये बयान उस वक्त आया है जब इस पद को लेकर चर्चा चल रही है कि इस बार ये मौका BJD या फिर YSR कांग्रेस जैसी पार्टियों को भी मिल सकता है. इससे पहले एनडीए में भाजपा के साथी दल मंत्रिपरिषद में हिस्से को लेकर नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं. इसी कारण जेडीयू तो सरकार में शामिल ही नहीं हुई है.

आपको बता दें कि अभी स्पीकर या डिप्टी स्पीकर का चुनाव नहीं हुआ है. खबरें हैं कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की ओर से मेनका गांधी, एस.एस. अहलूवालिया जैसे वरिष्ठ सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया जा सकता है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि 19 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा, उससे पहले 17 और 18 जून को प्रोटेम स्पीकर की ओर से नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी.

डिप्टी स्पीकर पर किसका हक?

वहीं अगर डिप्टी स्पीकर के पद के चुनाव की बात करें, तो अभी तक इस पर कोई चर्चा सामने नहीं आई है. बता दें कि अक्सर डिप्टी स्पीकर को विपक्ष की पार्टियों में से ही चुना जाता है, जिसमें विपक्षी पार्टियां आपसी सहमति से इस पद को चुनती हैं.

हालांकि, पिछली बार मोदी सरकार की ओर से इस परंपरा को भी बदल दिया गया. मोदी सरकार कार्यकाल-1 में डिप्टी स्पीकर का पद AIADMK के एम.थंबीदुरई के पास था. तब विपक्ष की ओर से आरोप लगाया गया था कि मोदी सरकार के प्रति AIADMK का रुख नरम है, इसी वजह से उन्हें ये पद दिया गया था.

लोकसभा में कौन-सी पार्टियां हैं आगे?

भाजपा – 303,

कांग्रेस – 52,

डीएमके – 23,

YSR कांग्रेस – 22,

टीएमसी – 22,

शिवसेना – 18,

जेडीयू – 16,

बीजद - 12

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement