अपने पति के लिए हेयर स्टाइलिस्ट बनीं माधुरी दीक्षित, देखिए वायरल फोटो

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने पति राम नेने का हेयरकट कर दिया है, वो भी खुद. जी हां, राम नेने ने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की है.

Advertisement
माधुरी दीक्षित और राम नेने माधुरी दीक्षित और राम नेने

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

देश में लॉकडाउन की जगह अब अनलॉक भी शुरू हो गया है. पहले से ज्यादा रियायतें भी दी जाने लगी हैं. लेकिन फिर भी कुछ ऐसे ट्रेंड हैं जो शुरू जरूर लॉकडाउन में हुए थे लेकिन वो अभी अनलॉक में भी जारी हैं. ऐसा ही ट्रेंड है घर में बैठ खुद ही हेयरकट करना. अब लॉकडाउन में तो ये मजबूरी थी,लेकिन अनलॉक में ये लोगों का शौक बन गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को देख तो यही कहा जा सकता है.

Advertisement

माधुरी बनी हेयर स्टाइलिस्ट

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने पति राम नेने का हेयरकट कर दिया है, वो भी खुद. जी हां, राम नेने ने सोशल मीडिया अपनी वाइफ संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. उस फोटो को शेयर करते हुए खुद राम नेने बता रहे हैं कि माधुरी ने उनका हेयरकट किया है. फोटो शेयर कर राम लिखते हैं- हैट्स ऑफ टू माइ न्यू हेयर स्टाइलिस्ट. शुक्रिया हनी. सोशल मीडिया पर इस समय डॉक्टर नेने की इस फोटो पर बेहतरीन प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. कोई माधुरी को हर चीज में एक्सपर्ट बता रहा है तो कोई डॉक्टर नेने के इस नय लुक की तारीफ कर रहा है.

इससे पहले अनुष्का शर्मा, नुपुर सेनन जैसे सेलेब्स भी खुद हेयरकट कर चुके हैं. ये ट्रेंड शुरू जरूर अनुष्का ने किया था, लेकिन बाद में क्या एंटरटेनमेंट और क्या राजनीति, हर किसी ने खुद ही हेयरकट करना शुरू कर दिया.

Advertisement

लॉकडाउन में सिखाया डांस

वैसे हाल ही में माधुरी ने सोशल मीडिया पर एक इंट्रेस्टिंग फोटो शेयर की थी. फोटो में पूरा पर‍िवार नीले रंग की ताइक्वांडो ड्रेस में नजर आ रहा है. साथ ही माधुरी के दोनों बच्चों ने हाथ में सर्ट‍िफ‍िकेट भी ले रखा है. वो फोटो पुरानी जरूर थी लेकिन फैन्स ने एक्ट्रेस का वो अंदाज खूब पसंद किया.

जल्द शुरू होगी जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग, मेकर्स कर रहे खास तैयारी

फिल्म दिल बेचारा पर बोलीं जैकलीन, 'सुशांत की एक्टिंग से स्क्रीन जगमगा जाएगी'

मालूम हो कि लॉकडाउन के वक्त माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हो गई थीं. उन्होंने लोगों को ऑनलाइन डांस भी सिखाया था और तनाव मुक्त रहने के उपाय भी बताए थे. माधुरी के उन प्रयासों ने सभी का दिल जीता था और एक्ट्रेस की खूब तारीफ हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement