बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा माधुरी दीक्षित इन दिनों खुद को लॉकडाउन के समय घर पर हैं. इस दौरान वो उन चीजों पर हाथ आजमा रही हैं जो वो हमेशा से करना चाहती थीं. उन्होंने इस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे काफी देखा जा रहा है. सिर्फ आधे घंटे में वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में माधुरी ने लिखा, "क्वारनटीन में सब वो कर रहे हैं जो वो हमेशा से करना चाहते थे. अंत तक वीडियो देखिए और जानिए कि मैं हमेशा से क्या करना चाहती थी."
वीडियो प्ले करने पर माधुरी पैरों में घुंघरू बांध कर तबले की बीट्स पर थिरकती नजर आ रही हैं. साथ ही अपने बेटे अरिन को कथक सिखा रही हैं. वीडियो में आप आरिन को तबला बजाते हुए भी देख सकते हैं. माधुरी बीट्स को फॉलो करती जाती हैं और वीडियो आगे बढ़ता जाता है. इसके बाद माधुरी के साथ उनका बेटा कथक करते नजर आता है.
वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. कमेंट बॉक्स में लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं लिखी हैं. मालूम हो कि माधुरी लॉकडाउन के दौरान डांस की खूब ट्रेनिंग ले रही हैं. उन्होंने घर बैठे भी अपने डांस रिहर्सल्स जारी रखे हैं. वे घर पर बंद रहने के बावजूद अपने गुरू से डांस क्लासेज ले रही हैं. माधुरी ने पिछले दिनों एक वीडियो जारी किया था जिसमें वह घर बैठे वीडियो कॉल के जरिए गाइडेंस लेकर घर में डांस की प्रैक्टिस कर रही हैं.
कैसे मिला था मुकेश खन्ना को महाभारत में भीष्म का रोल, दिलचस्प है किस्सा
शाहरुख खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, सरकार को दीं 25 हजार PPE किट
घर पर चल रही डांस की क्लासवीडियो कॉल पर डांस की कोचिंग लेते हुए इस वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा, "'इस अनमोल समय को बर्बाद ना करें बल्कि इसका पूरा इस्तेमाल करें...आप जिस चीज को चाहते हैं उसे करने से आपको कोई नहीं रोक सकता.'
aajtak.in