लॉकडाउन: बेटे आरिन संग माधुरी दीक्ष‍ित ने किया कथक, क्या आपने देखा ये वीडियो?

वीडियो प्ले करने पर माधुरी पैरों में घुंघरू बांध कर तबले की बीट्स पर थिरकती नजर आ रही हैं. उनके साथ जो लड़का नजर आ रहा है वो कोई और नहीं उनका बेटा है.

Advertisement
माधुरी दीक्षित माधुरी दीक्षित

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा माधुरी दीक्षित इन दिनों खुद को लॉकडाउन के समय घर पर हैं. इस दौरान वो उन चीजों पर हाथ आजमा रही हैं जो वो हमेशा से करना चाहती थीं. उन्होंने इस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे काफी देखा जा रहा है. सिर्फ आधे घंटे में वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में माधुरी ने लिखा, "क्वारनटीन में सब वो कर रहे हैं जो वो हमेशा से करना चाहते थे. अंत तक वीडियो देखिए और जानिए कि मैं हमेशा से क्या करना चाहती थी."

Advertisement

वीडियो प्ले करने पर माधुरी पैरों में घुंघरू बांध कर तबले की बीट्स पर थिरकती नजर आ रही हैं. साथ ही अपने बेटे अरिन को कथक सिखा रही हैं. वीड‍ियो में आप आरिन को तबला बजाते हुए भी देख सकते हैं. माधुरी बीट्स को फॉलो करती जाती हैं और वीडियो आगे बढ़ता जाता है. इसके बाद माधुरी के साथ उनका बेटा कथक करते नजर आता है.

वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. कमेंट बॉक्स में लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं लिखी हैं. मालूम हो कि माधुरी लॉकडाउन के दौरान डांस की खूब ट्रेनिंग ले रही हैं. उन्होंने घर बैठे भी अपने डांस रिहर्सल्स जारी रखे हैं. वे घर पर बंद रहने के बावजूद अपने गुरू से डांस क्लासेज ले रही हैं. माधुरी ने पिछले दिनों एक वीडियो जारी किया था जिसमें वह घर बैठे वीडियो कॉल के जरिए गाइडेंस लेकर घर में डांस की प्रैक्टिस कर रही हैं.

Advertisement

कैसे मिला था मुकेश खन्ना को महाभारत में भीष्म का रोल, दिलचस्प है किस्सा

शाहरुख खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, सरकार को दीं 25 हजार PPE किट

घर पर चल रही डांस की क्लास

वीडियो कॉल पर डांस की कोचिंग लेते हुए इस वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा, "'इस अनमोल समय को बर्बाद ना करें बल्क‍ि इसका पूरा इस्तेमाल करें...आप जिस चीज को चाहते हैं उसे करने से आपको कोई नहीं रोक सकता.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement