लॉकडाउन: डांस मस्ती से होती है करण की शुरुआत, देखें यश-रूही संग परफॉर्मेंस

फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के किड्स रूही और यश इस लॉकडाउन फेज में खूब एंजॉय कर रहे हैं. करण ने सोशल मीडिया पर डांस करते हुए दोनों का एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
बेटे यश और बेटी रूही के साथ करण जौहर बेटे यश और बेटी रूही के साथ करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर को लॉकडाउन में एंजॉय करने के लिए काफी अच्छी कंपनी मिल गई है. लॉकडाउन की शुरुआत से ही वे सोशल मीडिया पर अपने दोनों किड्स रूही और यश के साथ खूब एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. करण ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके बच्चे रूही और यश खुद तो डांस कर ही रहे हैं साथ ही पापा करण को भी डांस करने के लिए फोर्स कर रहे हैं.

Advertisement

करण जौहर अपने बच्चों संग लॉकडाउन फेज में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. वे इस दौरान उनके साथ खूब मस्ती कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें करण जौहर की पूरी फैमिली डांस करती नजर आ रही है. करण वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं और यश-रूही पूरी ऊर्जा के साथ मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं. उन्हें बाद में करण जौहर की मां हीरू जौहर भी ज्वाइन कर लेती हैं और बैठे-बैठे ही डांस करने लग जाती हैं.

बेटे रवि के लंबे बालों से परेशान एकता कपूर, बोलीं- ये बाल कब कटेंगे?

सारा अली खान ने भाई इब्राहिम संग शेयर की बचपन की फोटो, देख डर जाएंगे आप

वहीं करण जौहर जो अपने बच्चों के डांस को चीयर्स करते हुए रिकॉर्डिंग कर रहे होते हैं जब रूही और यश उन्हें भी डांस करने के लिए कहने लगते हैं और उनकी टीशर्ट खींचकर करण को डांसिंग फ्लोर पर ले आते हैं. करण जौहर रिकॉर्डिंग करते-करते यश से गुजारिश कर रहे हैं कि वे उनकी टी-शर्ट छोड़ दें मगर यश हैं कि मानने को तैयार ही नहीं हो रहे हैं.

Advertisement

लोगों को पसंद आ रही यश-रूही की क्यूटनेस

बता दें कि इससे पहले करण ने कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए थे जिसमें यश और रूही की क्यूट एक्टिविटीज सामने आ रही थीं. कभी टेस्टी खाना खाते हुए, कभी पापा के क्लोसेट में शाहरुख खान को ढूंढ़ते हुए तो कभी पापा करण जौहर को गाने से मना करते हुए. यश और रूही के ये क्यूट वीडियोज इंटरनेट पर खूब वायरल हुए थे और पसंद किए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement