लॉकडाउन: खेतों में बना रहे थे शराब, पुलिस ने ऐसे किया गिरोह का भंडाफोड़

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लॉकडाउन के दौरान खेतों में कच्ची शराब बना रहा था और डबल कीमत पर लोगों को सप्लाई कर रहा था. पुलिस ने बताया कि ये भट्टी थाना रबूपुरा क्षेत्र के चंडीगढ़ गांव में चल रही थी.

Advertisement
नोएडा में एक सड़क को साफ करते निगम के कर्मचारी (फोटो- पीटीआई) नोएडा में एक सड़क को साफ करते निगम के कर्मचारी (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 11 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

  • खेतों में चल रही थी कच्ची शराब की भट्टी
  • डबल कीमत पर होती थी सप्लाई
  • ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किया पर्दाफाश

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में नोएडा-ग्रेटर नोएडा में न सिर्फ लॉकडाउन लागू है, बल्कि कई हॉट-स्पॉट को सील कर दिया गया है, ताकि लोग बाहर न निकलें और संक्रमण का खतरा पैदा न हो, बावजूद इसके कुछ असामाजिक तत्व अपनी बदमाशियों से बाज नहीं आ रहे हैं और आपराधिक कामों में लिप्त हैं.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लॉकडाउन के दौरान खेतों में कच्ची शराब बना रहा था और डबल कीमत पर लोगों को सप्लाई कर रहा था. पुलिस ने बताया कि ये भट्टी थाना रबूपुरा क्षेत्र के चंडीगढ़ गांव में चल रही थी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बड़ी मात्रा में शराब बनाने का सामान जब्त

डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को रबूपुरा पुलिस द्वारा एक संयुक्त टीम बनाकर थाना क्षेत्र के ग्राम चंडीगढ़ में दबिश दी गई. जहां शराब बनाई जा रही थी, वो स्थान खेतों के बीच है. पुलिस ने यहां शराब की 3 भट्टियों, 2000 लीटर लहन को नष्ट किया और 90 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया है. पुलिस ने इनके पास से शराब बनाने का सामान भी जब्त किया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

लगातार चलेगा अभियान

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा है कि अब इन इलाकों में लगातार ये अभियान चलाया जाएगा.

कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए ग्रेटर नोएडा की कई सोसाइटीज को हॉट स्पॉट घोषित कर उन्हें सील कर दिया गया है. लॉक डाउन के दौरान सभी स्थानों पर आवश्यक सब्जियां, फल, दूध और दवाएं उपलब्ध रहेंगी. इसे होम डिलीवरी के माध्यम से सभी क्षेत्रों में उपलब्ध कराया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement