डबल-डेकर ट्रेन के पहिए में लगी आग, किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं

रविवार की सुबह लखनऊ से दिल्ली जाने वाली डबल डेकर रेलगाड़ी के पहिए में आग लगने से हड़कंप मच गया.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • हरदोई, उत्तर प्रदेश,
  • 28 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

रविवार की सुबह लखनऊ से दिल्ली जाने वाली डबल डेकर रेलगाड़ी के पहिए में आग लगने से हड़कंप मच गया.

हरदोई के पास लगी आग
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सुबह लखनऊ से दिल्ली के आनंद विहार के लिए रवाना हुई डबल डेकर एक्सप्रेस (12583) रेलगाड़ी सुबह करीब सात बजे हरदोई रेलवे स्टेशन से निकल कर जब कौढ़ा स्टेशन पहुंची, तो पूर्वी केबिन के गेटमैन ने रेलगाड़ी के बी-5 कोच के पहिए में आग लगी देख कर स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी. जिसके बाद रेलगाड़ी को कौढ़ा स्टेशन पर रोककर आग पर काबू पाया गया. आग से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

Advertisement

स्टेशन मास्टर बोले सामान्य घटना
कौढ़ा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर आनंद कुमार पाल के मुताबिक रेलगाड़ी के एक कोच में पहिए के ब्रेक जाम होने के कारण चिंगारी निकलने लगी थी तथा आग पर काबू पाने के बाद ऐहतियात के तौर पर करीब 48 मिनट तक रेलगाड़ी रुकी रही, जिसके बाद उसे आगे रवाना कर दिया गया. पाल के मुताबिक, 'यह सामान्य सी घटना है और कभी-कभी ब्रेक पहिए में चिपक जाते हैं, जिसकी वजह से चिंगारी निकलने लगती है.'

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement