बिहार चुनाव के लिए LJP ने जारी की 12 उम्मीदवारों की सूची

एनडीए में शामिल एलजेपी ने बिहार चुनाव के लिए शुक्रवार को 12 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. एलजेपी के नेता चिराग पासवान ने उम्मीदवारों की सूची जारी की.

Advertisement
एलजेपी नेता चिराग पासवान की फाइल फोटो एलजेपी नेता चिराग पासवान की फाइल फोटो

aajtak.in

  • पटना,
  • 18 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

एनडीए में शामिल एलजेपी ने बिहार चुनाव के लिए शुक्रवार को 12 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. एलजेपी के नेता चिराग पासवान ने उम्मीदवारों की सूची जारी की.

पहली लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों के नाम और विधानसभा क्षेत्र इस तरह हैं:


LJP ने कहा है कि बाकी उम्मीदवारों के नाम भी 2-3 दिन में जारी कर दिए जाएंगे. एलजेपी को गठबंधन में 40 सीटें मिली हैं.

चिराग पासवान ने कहा कि जिन सीटों पर गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ बातचीत तय हो चुकी है, उनपर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा रही है. बाकी पर भी जल्द ही बातचीत पूरी कर ली जाएगी. चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन में समस्याएं होती हैं तो समझौते भी करने पड़ते हैं लेकिन सबके साथ चलना होता है.

बिहार में 12 अक्टूबर से पांच चरणों में मतदान की शुरुआत हो रही है. एनडीए में बीजेपी 160, रामविलास पासवान की अगुवाई वाली एलजेपी 40, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा 23 और जीतनराम मांझी की पार्टी 'HAM' 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement