IPL9 : पहाड़ जैसे लक्ष्य के आगे दिल्ली का सरेंडर, मुंबई 80 रनों से जीता

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के 47वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 80 रनों से हरा दिया.

Advertisement
क्रुणाल पांड्या क्रुणाल पांड्या

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के 47वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 80 रनों से हरा दिया. 

पहाड़ जैसे 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की पारी शुरू से ही लड़खड़ा गई. दिल्ली की पूरी टीम 19.1 ओवर में 126 रनों पर सिमट गई. सबसे ज्यादा डी कॉक 40 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मुंबई की तरफ से बुमराह को 3 तीन विकेट मिले. बैटिंग में जलवा बिखरने वाले क्रुणाल पांड्या को 2, हरभजन और विनय कुमार को 1-1 सफलता मिली.

पांड्या के बल्ले से बरसे रन
इससे पहले टॉस हारकर खेलने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी रही. टीम ने 7 ओवरों में अपने पचास रन पूरे कर लिए. हालांकि कप्तान रोहित 31 रन बनाकर आउट हो गए. बाद में मार्टिन गप्टिल और क्रुणाल पांड्या ने जमकर रन बनाए. पांड्या ने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. मुंबई ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए हैं. गप्टिल 48 रन पर आउट हुए, जबकि पांड्या ने 37 गेंदों में 86 रन बनाए. बटलर 18 और रायुडू 13 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Advertisement

इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस अंक तालिक में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है, जबकि हार के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है.

टीमें :

दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), अमित मिश्रा, शहबाज नदीम, मयंक अग्रवाल, इमरान ताहिर, जेपी ड्यूमिनी, क्विंटन डी कॉक, क्रिस मौरिस, संजू सैमसन, करुण नायर और ऋषभ पंत

आईपीएल 2016 का कार्यक्रम

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, केरन पोलार्ड, मिशेल मैक्लेघन, मार्टिन गप्टिल, विनय कुमार, अंबाती रायडू, कुणाल पांड्या और नितेश राणा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement