पंजाबी सिंगर एक्‍टर गिप्‍पी ग्रेवाल के जन्‍मदिन पर सुनिए उनके गाने

फिल्‍म 'कॉकटेल' का 'मरजाणी पंगड़ा पौंदी अंग्रेजी बीट' गाना तो आपको याद ही होगा. यह गाना पंजाबी सिंगर और एक्‍टर गिप्‍पी ग्रेवाल ने गाया है. पंजाबी पॉप सिंगर गिप्‍पी का आज जन्‍मदिन है.

Advertisement
Surveen Chawla and Gippy grewal Surveen Chawla and Gippy grewal

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

फिल्‍म 'कॉकटेल' का 'मरजाणी पंगड़ा पौंदी अंग्रेजी बीट' गाना तो आपको याद ही होगा. यह गाना पंजाबी सिंगर और एक्‍टर गिप्‍पी ग्रेवाल ने गाया है. पंजाबी पॉप सिंगर गिप्‍पी का आज जन्‍मदिन है. गिप्‍पी ने कई सुपरहिट गानों से अपनी पहचान बनाई जिनमें 'अंग्रेजी बीट', 'गबरू', 'द गैंगस्‍टर', 'हैलो हैलो', 'पार्टी लाइक अ पंजाबी' शामिल हैं. गायकी के अलावा गिप्‍पी कई सुपर‍हिट पंजाबी फिल्‍मों में नजर आए, जिनमें 'कैरी ऑन जट्टा', 'जट्ट जेम्‍स बॉन्‍ड', 'लकी दी अनलकी स्‍टोरी' और कई फिल्‍में शामिल हैं. हाल ही में गिप्‍पी एक्‍टर धर्मेंद्र के साथ पंजाबी फिल्‍म 'डबल दी ट्रबल' में डबल रोल में नजर आए थे. इस बेहतरीन कलाकार के जन्‍मदिन के मौके पर आइए सुनते हैं उनके द्वारा गाए गए कुछ खास पंजाबी गीत.

Advertisement

1. अंग्रेजी बीट

2. देसी गाना

3.पिंड नानके पढ़दी सी

4.मुलाजेदारियां

5.पिंड मासी दे गई सी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement