5 दशकों से सिल्वर स्क्रीन पर उम्दा रोल्स से एंटरटेन कर रहे अमिताभ बच्चन 76 साल की उम्र में भी एक्टिव हैं. उन्हें सदी के महानायक का टैग दिया गया है. अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान 'दादासाहब फाल्के अवॉर्ड' दिया जाएगा. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. जब से अमिताभ को दादासाहब फाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है तभी से सोशल मीडिया पर अमिताभ के लिए बधाईयों का तांता लग गया है. अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर आभार प्रकट किया है.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा- ''कृतज्ञ हूं मैं , परिपूर्ण , आभार और धन्यवाद... मैं केवल एक विनयपूर्ण , विनम्र अमिताभ बच्चन हूं.'' अमिताभ बच्चन को अपने करियर में कई पुरस्कारों से नवाजा गया है. आईए जानते हैं अभी तक अमिताभ को कितने अवॉर्ड मिल चुके हैं.
*फिल्मफेयर पुरस्कार
1971- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (आनंद)
1973- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (नमक हराम)
1977- बेस्ट एक्टर (अमर अकबर एंथनी)
1978- बेस्ट एक्टर (डॉन)
1990- फिल्मफेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
1991- बेस्ट एक्टर (हम)
2000- Millenium Superstar
2000- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मोहब्बतें)
2001- क्रिटिक्स अवॉर्ड (अक्स)
2003–फिल्मफेयर पॉवर अवॉर्ड
2005–क्रिटिक्स अवॉर्ड (ब्लैक)
2005- बेस्ट एक्टर (ब्लैक)
2010–बेस्ट एक्टर (पा)
2011– फिल्मफेयर स्पेशल अवॉर्ड (फिल्म जगत में 40 साल पूरा करने के लिए)
2016- बेस्ट एक्टर (पीकू)
*आईफा पुरस्कार
2000- स्पेशल मानद पुरस्कार
2001- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मोहब्बतें)
2002- बेस्ट पर्सनालिटी ऑफ द ईयर
2006- बेस्ट एक्टर (ब्लैक)
2010- बेस्ट एक्टर (पा)
*एशियन फिल्म अवॉर्ड
2010 में हुए चौथे एशियन फिल्म पुरस्कार में लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड
*पद्म भूषण- 2001
*पद्म श्री- 1984
*पद्म विभूषण- 2015
*नेशनल फिल्म अवॉर्ड
बेस्ट एक्टर- पीकू (2015), पा (2009), ब्लैक (2005), अग्निपथ (1990)
*स्क्रीन अवॉर्ड- जोड़ी नंबर वन (2003 बागवान)
aajtak.in