'लिपस्टि‍क' विवाद पर बॉलीवुड की आवाज, सेंसर बोर्ड करता है 'मूर्खता भरी' बात

'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' को सेंसर बोर्ड ने असंस्कारी बताया है. इस पर बॉलीवुड गुस्से में है और एक डायरेक्टर ने तो ऐसी मूर्खता भरी बात को बोर्ड की आदत तक कहा है...

Advertisement
कोंकणा सेनशर्मा कोंकणा सेनशर्मा

हरदीप दुग्गल

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

अंलकृता श्रीवास्तव की फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' को सर्टिफिकेट ना देने के कारण बॉलीवुड सेंसर बोर्ड के चेयरपर्सन पहलाज निहलानी से नाराज लग रहा है. इंडिया टुडे से खास बातचीत में डायरेक्टर कबीर खान ने कहा, 'ओह गॉड! फिर से नहीं. अब यह मजाक बनता जा रहा है. सेंसर बोर्ड की हर दो महीने पर ऐसी हरकतें करने की आदत बन गई है. अब समय आ गया है कि फिल्म इंडस्ट्री एकजुट होकर इसका विरोध करे.' कबीर ने कहा कि पहलाज निहलानी यह निर्णय नहीं ले सकते कि लोगों को क्या देखना चाहिए और क्या नहीं.'

Advertisement

Exclusive: 'लिपस्टि‍क' विवाद पर बोले पहलाज, संस्कार हमारे देश का धर्म

इस मामले पर निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज ने कहा, 'मैंने अभी तक इस बारे में सुना नहीं है लेकिन अगर ऐसा है तो हम कोर्ट जाएंगे.'

'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' को सेंसर बोर्ड ने बताया 'असंस्कारी', नहीं दिया सर्टिफिकेट

फिल्ममेकर श्याम बेनेगल ने कहा, 'सेंसर बोर्ड के फिल्म को सर्टिफाइ करना चाहिए ना कि सेंसर. मैं फिल्मों के सेंसरशिप के खिलाफ हूं.'

सुधीर मिश्रा ने कहा कि सेंसर बोर्ड को यंग और टैलेंटेड डायरेक्टर्स को अपना टैलेंट दिखाने से नहीं रोकना चाहिए.

'मसान' के डायरेक्टर नीरज घायवान, फिल्ममेकर अशोक पंडित, स्क्रीनराइटर वरुण ग्रोवर, एक्ट्रेस दीया मिर्जा, रेणुका शहाणे और फरहान अख्तर ने भी फिल्म के सपोर्ट में ट्वीट्स किए.

 

 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement