सिर्फ इन लूमिया यूजर्स को मिलेगा फ्री विंडोज 10 अपडेट

विंडोज 10 की घोषणा के साथ ही इसके मोबाइल वर्जन को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे. विंडोज मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे लोग खुश थे कि देर से ही सही, लेकिन उनके स्मार्टफोन को भी विंडोज 10 का अपडेट मुफ्त में मिलेगा. लेकिन लगता है विंडोज ने ऐसी उम्मीद लगाए बैठे लोगों को निराश करने का मन बना लिया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST

विंडोज 10 की घोषणा के साथ ही इसके मोबाइल वर्जन को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे. विंडोज मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे लोग खुश थे कि देर से ही सही, लेकिन उनके स्मार्टफोन को भी विंडोज 10 का अपडेट मुफ्त में मिलेगा. लेकिन लगता है विंडोज ने ऐसी उम्मीद लगाए बैठे लोगों को निराश करने का मन बना लिया है.

Advertisement

कयास लगाए जा रहे थे कि विंडोज 10 का नया अपडेट लूमिया सीरीज के सभी स्मार्टफोन और टैबलेट्स को मुफ्त में मिलेगा. लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने अब साफ कर दिया है कि लूमिया सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स को नया अपडेट नहीं मिलेगा. बल्कि लूमिया 435, लूमिया 735 और लूमिया 930 को ही विंडोज 10 का नया अपडेट दिया जाएगा.

माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल डिवाइसेस ग्रुप के सेल्‍ड वाइस प्रेसिडेंट क्रिस वेबर ने इस बात की जानकारी दी है कि नोकिया लूमिया 435 में विंडोज 10 अपडेट दिया जाएगा. बता दें कि विंडोज 10 अपडेट के बाद न सिर्फ आपका फोन पानी की तरह स्मूद चलेगा, बल्‍कि इसमें दिए गए फीचर्स आपको बिल्कुल नया अनुभव देंगे. इसके साथ ही यह स्मार्टफोन के हार्डवेयर पर ज्यादा जोर भी नहीं डालेगा. इससे फोन हैंग होने की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा और फोन तेज भी चलेगा.

Advertisement

हालांकि वेबर ने यह भी कहा कि कंपनी ज्‍यादा से ज्‍यादा लूमिया हैंडसेट को लूमिया इको सिस्‍टम के साथ जोड़ने की कोशि‍श कर रहा है, ताकि हर लूमिया यूजर को विंडोज 10 के फीचर्स का एक्सपीरियंस दिया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement