भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2020 को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है. बीसीसीआई उसके निर्णय का इंतजार कर रहा है. सौरव गांगुली ने कहा कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप कराने की पूरी कोशिश कर रही है. इससे उसे बड़े पैमाने पर राजस्व प्राप्त करने में मदद मिलती है. गांगुली ने कहा कि आईसीसी के लिए टी20 विश्व कप उतना ही अहम है, जितना बीसीसीआई के लिए आईपीएल.
'नहीं चाहते कि 2020 का अंत IPL के बिना हो, पर अभी कुछ पता नहीं'
सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे के 'ई-इंस्पिरेशन' के नवीनतम एपिसोड में कहा, 'आप की तरह, मैं पढ़ता रहता हूं, हमने आईसीसी में चर्चा की है, अभी कोई निर्णय नहीं आया है. मुझे लगता है कि आईसीसी विश्व कप कराने के लिए अपने स्तर पर भी प्रयास कर रही है. क्योंकि यह राजस्व कमाने का बड़ा माध्यम है.'
गांगुली ने कहा, 'आईपीएल हमारे लिए जितना महत्व रखता है, ठीक वैसा ही आईसीसी के लिए विश्व कप है. मुझे यकीन है कि उनकी तरफ से टी20 विश्व कप कराने की हर संभव कोशिश की जा रही है. हमें केवल उनके फैसले का इंतजार करना होगा.'
जाहिर है, बीसीसीआई 2020 टी20 विश्व कप के भविष्य पर आईसीसी के निर्णय का इंतजार कर रहा है क्योंकि बोर्ड तभी 2020 के आईपीएल के बारे में सोच सकता है. इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने पर ही बीसीसीआई अक्टूबर-नवंबर के विंडो का इस्तेमाल आईपीएल के लिए कर पाएगा.
इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि साल के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. BCCI भारतीय खिलाड़ियों के लिए क्वारंटीन (पृथकवास) अवधि में कटौती की उम्मीद कर रहा है. गांगुली ने कहा, 'हां, हमने दौरे की पुष्टि की है. दिसंबर में हम जाने वाले हैं. हम उम्मीद करते हैं कि क्वारंटीन दिनों की संख्या थोड़ी कम हो जाए, क्योंकि यह अच्छा नहीं रहेगा कि खिलाड़ी दूर तक जाएं और दो हफ्ते के लिए होटल के कमरों में बैठे रहें. यह बहुत निराशाजनक हो सकता है. हम इस पर गौर कर रहे हैं.'
aajtak.in