पार्टी ड्रेस को रखना है हमेशा नया, तो ये टिप्स आएंगे काम!

अगर आपको अपनी ड्रेस से बहुत लगाव है और उसे हमेशा के लिए सहेज के रखना चाहती हैं, तो फैशन एक्सपर्ट के इन सुझावों पर डालें एक नजर...

Advertisement
representation image representation image

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

शादी का मौसम शुरू हो चुका है. यह वो समय होता है, जब महिलाओं में ड्रेस को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह देखा जाता है. शादी किसी की भी हो, लेकिन सभी महिलाएं दुल्हन की तरह ही सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं. जिसके लिए वो अपनी ड्रेस पर काफी खर्च करती हैं. लेकिन फिर भी उनकी इतनी कीमती ड्रेस कुछ ही दिन में खराब होने लगती है.

Advertisement

अगर आपको अपनी ड्रेस से बहुत लगाव है और उसे हमेशा के लिए सहेज के रखना चाहती हैं, तो फैशन एक्सपर्ट के इन सुझावों पर डालें एक नजर...

- अपनी पार्टी वियर वर्क वाली ड्रेस को ऐसी जगह कभी न रखें जहां नमी रहती हो.

- ड्रेस के वर्क को काला पड़ने से बचाने के लिए हमेशा मलमल के कपड़े में लपेट कर ही रखें.

- ड्रेस को हैंगर में डालकर अच्छी तरह से अलमारी के अंदर रखें. इस तरह आप ड्रेस के लुक को खराब होने से बचा सकते हैं.

- फंक्शन में पहनने के तुरंत बाद अपनी ड्रेस को ड्राई क्लीनिंग के लिए दें, ताकि उस पर दाग-धब्बे न पड़े और उसकी रंगत खराब न हो.

- सफर के दौरान अपनी ड्रेस के डिजाइनर हिस्सों को एसिड-फ्री व रंग ना छोड़ने वाले टिश्यू से कवर कर के रखें.

Advertisement

- अपनी पार्टी वियर वर्क वाली ड्रेस पर कभी भी परफ्यूम ना डालें.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement