सोडा ड्रिंक पीने से बढ़ता है इन बीमारियों का खतरा

एंडोक्राइन सोसाइटी जर्नल में प्रकाशित अध्ययन की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि कोल्ड ड्रिंक में ज्यादा चीनी होने के कारण लोग कई बड़ी बीमारियों के साथ मोटापे के भी शिकार होते जा रहे हैं.

Advertisement
Representational photo Representational photo

वंदना भारती

  • ,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

एक नए शोध में दावा किया गया है कि दिन में दो बार कोल्ड ड्रिंक पीने से डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

शोधकर्ताओं ने यह भी कहा है कि दिन में दो बार सोडा ड्रिंक पीने वालों में डायबिटीज का खतरा 24 फीसदी ज्यादा होता है. जिसके लिए सोडा में चीनी की मात्रा होना जरूरी नहीं होता.

Advertisement

एंडोक्राइन सोसाइटी जर्नल में प्रकाशित अध्ययन की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि कोल्ड ड्रिंक में ज्यादा चीनी होने के कारण लोग कई बड़ी बीमारियों के साथ मोटापे के भी शिकार होते जा रहें हैं.

स्टडी के दौरान पाया गया कि रोजाना 10 हफ्ते तक सोडा ड्रिंक का सेवन करने वाले लोगों में इंसुलिन सेंसिटिविटी की मात्रा 17 फीसदी तक घट जाती है.

यह अध्ययन साउथ अफ्रीका की स्टेलेबोश्च यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है.

अध्ययन के सह लेखक फैडियल एसोप ने बताया कि दुनिया भर में कोल्ड ड्रिंक पीने का ट्रेंड सिर्फ युवाओं में ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोगों में आजकल काफी बढ़ रहा है. जिस वजह से लोग कम उम्र में ही डायबिटीज, हाईपरटेंशन जैसी बीमारियों के शिकार होते जा रहें हैं.

बता दें कि इस अध्ययन के दौरान पिछले 10 सालों में कोल्ड ड्रिंक पर की गई स्ट्डीज के रिकोर्ड का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement