एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुंदर महिलाओं का साथ पुरुष के आकर्षण को बढ़ा सकता है.
चेहरे पर चमक लाती है खूबसूरत महिलाएं
‘डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक इसे ‘ह्यूज हेफनर सिंड्रोम’ करार देते हुए वैज्ञानिकों ने कहा है कि खूबसूरत महिलाओं का साथ पाकर किसी बदसूरत आदमी के चेहरे पर भी चमक पैदा हो जाती है. क्योंकि उसे लगता है उसे देखकर दूसरी महिला यह सोच सकती है कि इस आदमी में छुपी हुई प्रतिभा है, जो सामने दिखाई नहीं देती.
प्लेब्वॉय के मालिक हेफनर भी ऐसा ही मानते थे
प्लेब्वॉय मैगजीन के मालिक हेफनर, जिनकी 91 साल की उम्र में देहांत हो गया, उन्होंने अपनी युवावस्था में अपनी तीन खूबसूरत महिला मित्रों से गलबहियां करते हुए अनेक फोटो खिंचवाई थीं. उनका दावा था कि उन्हें अन्य अनेक सुंदर लड़कियों की तरफ से प्रस्ताव मिले थे. समान लिंग का सुंदर मित्र होने का विपरीत असर पड़ता है और साथ होने पर व्यक्ति ज्यादा बदसूरत दिखने लगता है.
खूबसूरत महिलाओं की पसंद भी अपनी
शोधकर्ताओं ने माना कि फोटो के आधार पर किसी पुरुष के आकर्षण के बारे में पूछे जाने पर महिला ने कहा कि अकेले होने के मुकाबले पुरुष जब खुद से ज्यादा खूबसूरत महिला के साथ होता है तो वह बेहतर दिखाई देता है.
वंदना भारती