ये 9 उपाय करेंगे सफेद बालों की समस्या को दूर!

अगर आप भी सफेद बालों की समस्या से गुजर रहें हैं तो परेशान होना छोड़ दें. क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रह हैं जिन्हें ट्राई कर के आप सफेद बालों को फिर से काला कर सकते हैं.

Advertisement
Representational photo Representational photo

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

आजकल कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लग जाते हैं. इन सफेद बालों से बचने के लिेए लोग कई तरह के हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं, जिनसे उनके बाल बुरी तरह डेमेज होकर ज्यादा सफेद हो जाते हैं.

बता दें कि हम सभी के बालों में मेलनिन नाम का पिग्मेंट पाया जाता है. उम्र के साथ मेलनिन का बनना कम हो जाता है और बाल सफेद होने लग जाते हैं. कई लोगों में मेलनिन का बनना कम उम्र में ही लगभग रुक सा जाता है. ऐसी स्थिति में बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं.

Advertisement

लेकिन बालों के सफेद होने की शुरुआत में ही अगर ठीक से ध्यान रखा जाए तो आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

अगर आप भी सफेद बालों की समस्या से गुजर रहें हैं तो परेशान होना छोड़ दें. क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रह हैं जिन्हें ट्राई कर के आप सफेद बालों को फिर से काला कर सकते हैं.

1. आंवला बालों को काला करने में काफी मदद करता है. आंवले के रस को बादाम के तेल में मिलाकर लगाने से बालों में कालापन आता है.

2. अदरक को कूटकर इसमें शहद मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार लगाने से बालों का सफेद होना कम हो जाता है.

3. प्याज के रस को बालों की जड़ों में लगाने से बाल काले और चमकदार बनते हैं.

Advertisement

4. मेंहदी और मेथी को मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. इसके बाद उसमें कुछ मात्रा में बटर मिल्क और नारियल का तेल मिला लीजिए. इस मिश्रण से मसाज करना बहुत फायदेमंद रहेगा.

5. नारियल के तेल में कड़ी पत्ता और आंवले को उबाल लें. इस तेल को ठंडा कर के अपनी स्केल्प पर लगाने से सफेद बालों से छुटकारा मिल जाएगा.

6. बालों में रोजाना सरसों के तेल की मालिश करने से बाल काले रहते हैं.

7. दही में मेहंदी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को हफ्ते में 2 बार लगाने से सफेद बाल काले होने लगते हैं.

8. सफेद बालों को रोजाना ब्लैक कॉफी या ब्लैक टी से धोने से बालों का रंग काला होता हैं.

9. सफेद बालों में एलोवेरा लगाने से भी बहुत फायदा होता है.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement