आपके रिश्ते को बर्बाद कर सकते हैं ये 5 झूठ

रिश्ते में ईमानदारी का होना सबसे जरूरी है. जब तक ईमानदारी है, कोई भी तूफान आपके संबंध को हिला नहीं सकता लेकिन जहां आप दोनों के बीच झूठ आया रिश्ते को बिखरते वक्त नहीं लगेगा.

Advertisement
रिलेशनशि‍प को बर्बाद कर सकते हैं ये झूठ रिलेशनशि‍प को बर्बाद कर सकते हैं ये झूठ

भूमिका राय

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

रिश्ता चाहे जो भी हो अगर उसमें भरोसा नहीं है, प्यार नहीं है और एक-दूसरे के लिए इज्जत नहीं है तो उसके होने का कोई मतलब नहीं है.

रिश्ते में ईमानदारी का होना सबसे जरूरी है. जब तक ईमानदारी है, कोई भी तूफान आपके संबंध को हिला नहीं सकता लेकिन जहां आप दोनों के बीच झूठ आया रिश्ते को बिखरते वक्त नहीं लगेगा. आमतौर पर लोग रिलेशनशिप में ये पांच झूठ बोलते हैं जिसके चलते उनका रिश्ता टूट जाता है या फिर उसमें सिर्फ कड़वाहट ही रह जाती है.

Advertisement

1. क्या आपको लगता है कि वो सिर्फ आपका है? वो सिर्फ आपके ही बारे में सोचता है? हो सकता है वो आपको धोख दे रहा हो. उसकी जिंदगी में आपके अलावा कोई और भी हो और उसने आपसे ये बात छिपाकर रखी हो. ये एक ऐसा झूठ है जो ज्यादातर लोग बोलते हैं. ऐसे में पूरी तरह आश्वस्त होकर ही रिश्ते को आगे बढ़ाएं ताकि बाद में ज्यादा तकलीफ न हो.

2. कई बार लोग अपनी फाइनें‍शियल कंडिशन को लेकर भी झूठ बोलते हैं. सामने वाले को इंप्रेस करने के लिए झूठी शान, पैसे का दिखावा करना. आमतौर पर झूठे लोग रिलेशनशिप में ऐसा करते हैं. उन्हें लगता है कि पैसे का लालच देकर वो लड़की को आसानी से अपना बना सकते हैं. ऐसे में क्रॉस चेक जरूर करें कि उसकी सच्चाई क्या है.

Advertisement

3. कुछ मामलों में लोग परिवार से जुड़े झूठ भी बोलते हैं. वो अपने परिवार के लोगों के व्यवहार और उनके बारे में सही जानकारी नहीं देते हैं.

4. कई बार लोग दोहरे चरित्र के साथ रिश्ते को आगे बढ़ाते हैं. वो होते कुछ हैं और दिखाते कुछ हैं. लेकिन ऐसा झूठ बहुत देर तक छिपा नहीं रहता है और कुछ ही दिनों में असलियत सामने आ जाती है.

5. कई बार लोग अपनी बीमारियों से जुड़ी बातें भी छिपाते हैं. ये बहुत गलत है क्योंकि आपकी बीमारी किसी और की भी जिंदगी को बर्बाद कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement