14 अप्रैल को भारत आएंगे LG K सिरीज के दो स्मार्टफोन्स

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2016 के दौरान एलजी ने K सिरीज के स्मार्टफोन पेश किए थे. अब कंपनी उन्हें भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement
LG K Series LG K Series

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर LG भारत में 14 अप्रैल को K सिरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. इसके लिए कंपनी मीडिया इन्वाइट भेजना शुरू कर दिया है. कंपनी दो 4G LTE सपोर्ट वाले स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, क्योंकि कंपनी ने इन्वाइट में LG for 4G पर ज्दादा जोर दिया है.

हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कौन से स्मार्टफोन्स होंगे . उम्मीद है कि वो K7 और K10 डिवाइस ही होंगे जिसे इस साल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में पेश किया गया था.

Advertisement

ग्लोबल कीमत के मुताबिक इन दोनों स्मार्टफोन की कीमतें 15,000 रुपये के अंदर हो सकती हैं. गौरतलब है ये स्मार्टफोन्स हाई एंड स्मार्टफोन्स की तरह ही फोटोग्राफी करने के काबिल होंगे.

लास वेगस के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान इसके दो वैरिएंट पेश किए गए थे . फिलहाल यह साफ नहीं है कि कंपनी इनमें से एक वैरिएंट लॉन्च करेगी या दोनों. बहरहाल जो भी हो लेकिन इतना साफ है कि ये स्मार्टफोन लुक के मामले में इस सेग्मेंट के दूसरे फोन को पीछे छोड़ता नजर आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement