अंधेरे में दिन के उजाले जैसी तस्वीर खींचेगा LG G4

स्मार्टफोन के बाजार में इन दिनों बेतहर से बेहतरीन कैमरे को लेकर जंग छि‍ड़ी हुई है. मेगापिक्सल के दौर में HTC ने अल्ट्रापिक्सल का कॉन्सेप्ट पेश किया है, वहीं रेस में आगे बढ़ने के लिए LG अपनी नई पेशकश G4 के साथ तैयार है. कंपनी ने इस फोन के कैमरे के दम को दिखाने के लिए हाल ही एक टीजर लॉन्च किया है.

Advertisement
LG G4 कैमरा टीजर LG G4 कैमरा टीजर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

स्मार्टफोन के बाजार में इन दिनों बेतहर से बेहतरीन कैमरे को लेकर जंग छि‍ड़ी हुई है. मेगापिक्सल के दौर में HTC ने अल्ट्रापिक्सल का कॉन्सेप्ट पेश किया है, वहीं रेस में आगे बढ़ने के लिए LG अपनी नई पेशकश G4 के साथ तैयार है. कंपनी ने इस फोन के कैमरे के दम को दिखाने के लिए हाल ही एक टीजर लॉन्च किया है.

Advertisement

कंपनी इस फोन को 28 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है. बताया जाता है कि LG G4 स्मार्टफोन 16 MP के रीयर कैमरे से लैस है. लेकिन असल ताकत इसमें लगा वाइड एंगल f/1.8 एपरचर है, जो रात के अंधेरे में भी खूबसूरत और बेहतरीन तस्वीर उतारने में सक्षम है! यही नहीं दक्षि‍ण कोरियाई कंपनी इस फोन के जरिए 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी दे रही है.

हालांकि कंपनी ने अभी तक जी4 की अन्य तकनीकी खूबियों के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन समझा जा रहा है कि इसमें 5.5" QHD डिस्पले होगा. फोन में Snapdragon 808 SoC प्रोसेसर होगा, जो 3GB रैम के साथ दमदार प्रोसेसिंग स्पीड देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement