डिजाइन, डिस्प्ले और कैमरे का बेजोड़ मेल है LG G4

स्मार्टफोन बाजार में कमजोर पड़ती पकड़ को मजबूत बनाने के लिए LG ने अपने बहुप्रतिक्षि‍त फोन G4 को आखि‍रकार लॉन्च कर दिया है. दक्षि‍ण कोरयाई कंपनी का यह फोन डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मेल है.

Advertisement
एलजी का नया जी4 एंड्रॉयड स्मार्टफोन एलजी का नया जी4 एंड्रॉयड स्मार्टफोन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

स्मार्टफोन बाजार में कमजोर पड़ती पकड़ को मजबूत बनाने के लिए LG ने अपने बहुप्रतिक्षि‍त फोन G4 को आखि‍रकार लॉन्च कर दिया है. दक्षि‍ण कोरयाई कंपनी का यह फोन डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मेल है.

एलजी जी4 स्मार्टफोन की बॉडी कर्व्ड है, जबकि इसके पीछे लेदर फिनिश का ऑप्शन भी दिया गया है. फोन में नया IPS क्वांटम डिस्पले है और यह बेहतर OIS के साथ नए कैमरा लेंस से लैस है.

Advertisement

फोन की यूएसपी इसका कैमरा है, जिसे लेकर कंपनी बहुत उत्साहित है. वाइड एपरचर वाले इस कैमरे में नए कलर स्पैक्ट्रम सेंसर लगाए गए हैं, जो पहले से बेहतर और सटीक व्हाईट बैलेंस की सुविधा देते हैं. इसमें एक नया मैनुअल मोड भी जोड़ा गया है.

हालांकि, G4 बहुत हद तक G Flex2 से मेल खाता है. यहां तक की डिस्प्ले साइज भी समान है, लेकिन G4 के डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन बहुत बेहतर है. फोन की कीमत का अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है.

LG G4 का पूरा ब्योरा-
आकार: 148.9x76.1x6.3 - 9.8 mm
वजन: 155g
डिस्प्ले: 5.5" (1,440 x 2,560 पिक्सल), गोरिल्ला ग्लास 3
चिपसेट: Qualcomm MSM8992 Snapdragon 808
प्रोसेसर: Dual-core 1.8 GHz Cortex-A57 और quad-core 1.44 GHz
रैम: 3GB
मेमोरी: 32GB
ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
कैमरा: 16MP रीयर (5312x2988 पिक्सल) f/1.8, फ्रंट- 8MP
बैट्री: 3,000mAh

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement