लश्कर आतंकी शौकत को 'लाई डिटेक्टर टेस्ट' के लिए दिल्ली लाई NIA

पिछले महीने उधमपुर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों की बस पर हुए आतंकी हमले के संबंध में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किए गए शौकत अहमद भट के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए कोर्ट ने अनुमति दे दी है.

Advertisement
लश्कर-ए-तैयबा आतंकी का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट लश्कर-ए-तैयबा आतंकी का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

पिछले महीने उधमपुर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों की बस पर हुए आतंकी हमले के संबंध में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किए गए शौकत अहमद भट के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए कोर्ट ने अनुमति दे दी है.

शौकत को रविवार शाम दिल्ली लाया गया था. यहां उसके बयानों का वैज्ञानिक विश्लेषण होगा. बीएसएफ पर हुए हमले में दो जवानों की मौत हो गई थी. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के रहने वाले भट को एनआईए ने एक सितंबर को गिरफ्तार किया था. लश्कर -ए-तैयबा के दो आतंकियों ने बीएसएफ के जवानों की बस पर उधमपुर में हमला किया था.

Advertisement

कोर्ट ने दिया आदेश
NIA कोर्ट में सोमवार को आतंकी शौकत की पेशी हुई. जहां से जांच एजेंसी को उसके पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत मिल गई है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी का ये टेस्ट मंगलवार को कराया जाएगा. बता दें कि उधमपुर हमले में एक आतंकी मोहम्मद नोमान उर्फ मोमिन जवाबी कार्रवाई में मारा गया था और दूसरे आतंकी मोहम्मद नावेद याकूब को गांव वालों ने जिंदा पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था.

पांच अगस्त को हुए इस हमले के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शौकत को हथियार कानून एवं अवैध गतिविधि (निरोधक) कानून की धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया था.

एनआईए का कहना है कि 36 वर्षीय भट लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकी मोहम्मद नावेद याकूब, जाहरगम उर्फ मोहम्मद भाई, अबू ओकसा और नोमान को बारामुला जिले के बाबा रेशी से भारत में दाखिल कराने में कथित तौर पर शामिल था. उसे लश्कर-ए-तैयबा का एक सदस्य बताया जा रहा है. इससे पहले एनआईए ने खुर्शीद अहमद को गिरफ्तार किया था जो आतंकियों को दो बार जम्मू लेकर आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement