J-k: बडगाम जिले में पांच आतंकी गिरफ्तार, लश्कर का ठिकाना भी पकड़ा गया

जहूर वानी से पूछताछ के बाद उसके चार अन्य सहयोगी यूनिस मीर, असलम शेख, परवेज शेख और रहमान लोन को भी गिरफ्तार किया गया है. ये सभी खान साहिब के रहने वाले हैं और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के रहने आदि का प्रबंध करते थे.

Advertisement
लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी जहूर वानी समेत पांच गिरफ्तार (फोटो-आजतक) लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी जहूर वानी समेत पांच गिरफ्तार (फोटो-आजतक)

सुनील जी भट्ट

  • श्रीनगर,
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

  • जहूर वानी लश्कर के आतंकवादी यूसुफ क्वान्त्रो का करीबी
  • पूछताछ के बाद ठिकाने और अन्य सहयोगियों की मिली जानकारी

जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. शनिवार को बडगाम पुलिस, 53 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ (सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) की 153 बटालियन ने सर्च ऑपरेशन के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी जहूर वानी समेत पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है. जहूर वानी को अरिजल गांव से पकड़ा गया है. जहूर वानी से पूछताछ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों के एक ठिकाने को भी अपने कब्जे में लिया है.

Advertisement

यहां से काफी हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. जहूर वानी लश्कर के आतंकवादी यूसुफ क्वान्त्रो का करीबी है. यह आतंकी ठिकाना उसके घर से महज 200-300 मीटर की दूरी पर था, वो भी उसकी अपनी जमीन पर. वह आतंकी यूसुफ की टीम को ट्रांसपोर्टेशन, छिपने की जगह और सामान मुहैया कराता था. यूसुफ बडगाम और बारामूला में सक्रिय है.

जहूर वानी से पूछताछ के बाद उनके चार अन्य सहयोगी यूनिस मीर, असलम शेख, परवेज शेख और रहमान लोन को भी गिरफ्तार किया गया है. ये सभी खान साहिब के रहने वाले हैं. ये सभी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के रहने आदि का प्रबंध करते थे.

पिछले कुछ महीने से खान साहिब थाना इलाके में यह ग्रुप काफी सक्रिय था. फिलहाल इस मामले में गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

आर्मी चीफ बोले- अभी भी एलओसी की दूसरी तरफ कई आतंकी कैंप मौजूद

पुलवामा जिले में भी आतंकियों के ठिकाने की सूचना

इसके अलावा पुलवामा जिले के लसीपोरा गांव में भी आतंकियों के ठिकाने की सूचना मिली है. सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई शुरू की. इस गांव को सुरक्षा बलों ने चारों ओर से घेरकर कार्रवाई शुरू की है. सुरंग बनाकर आतंकियों के पनाह लेने की खबर है. इसकी सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जेसीबी मशीन से खुदाई शुरू की है.

कुलगाम में भी आतंकियों के छिपे होने की खबर

दो दिन पहले कुलगाम में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद पुलिस की एक जॉइंट टीम ने आतंकियों की तलाशी में पूरे इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया था. 34 आरआर बटालियन और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की टीम ने यमराक के पूरे इलाके को घेर कर कार्रवाई की. जॉइंट टीम ने संदिग्ध जगह की ओर से जैसे ही बढ़ना शुरू किया, आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी.

और पढ़ें- कौन है भारत में हिज्बुल का नया कमांडर गाजी हैदर, जिसने ली रियाज नायकू की जगह

जम्मू-कश्मीर में कर्नल-मेजर समेत 8 जवानों की शहादत के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की शुरुआत की है. इसी ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने कुछ दिन पहले मोस्ट वॉन्टेड आतंकी रियाज नायकू को मार गिराया था. पुलवामा जिले में अवंतीपोरा के बेगपोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 40 किलो आईईडी से उस घर को ही उड़ा दिया था, जिसमें रियाज नायकू छिपा हुआ था.

Advertisement

और पढ़ें- रियाज नायकू के बाद सुरक्षा बलों के निशाने पर 10 आतंकी, टॉप पर है गाजी हैदर

अब सुरक्षा बलों ने ऐसे दस आतंकियों की लिस्ट तैयार की है, जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन के नए चीफ कमांडर गाजी हैदर का नाम टॉप पर है. सुरक्षा बलों की इस लिस्ट में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के उन आतंकियों के नाम शामिल हैं, जो अब मोस्ट वॉन्टेड हैं. भारतीय सुरक्षा बल इन आतंकियों का सफाया करने के लिए कमर कस चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement