जहाज पर कराटे का अभ्यास करते दिखे लियोनार्डो डिकैप्रियो

हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो को हाल में फ्रांस के सेंट-ट्रोपेज में एक जहाज पर कराटे का अभ्यास करते देखा गया है.

Advertisement
कराटे का अभ्यास करते लियोनार्डो डिकैप्रियो कराटे का अभ्यास करते लियोनार्डो डिकैप्रियो

aajtak.in

  • लॉस एंजेलिस,
  • 25 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो को हाल में फ्रांस के सेंट ट्रोपेज में एक जहाज पर कराटे का अभ्यास करते देखा गया है.

अमेरिकी मीडिया में आई खबरों के अनुसार कुछ तस्वीरों में एक्टर ऊंची छलांग लगाते हुए दिख रहे थे तो कुछ में वह जहाज के डेक पर मुक्केबाजी करते दिख रहे थे. अपनी फिल्म 'द वूल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' की वजह से डिकैप्रियो काफी चर्च‍ित रहे थे.

Advertisement

मीडिया में छपी इस हफ्ते के शुरू की तस्वीरों में डिकैप्रियो जींस और टीशर्ट में दिख रहे हैं. वह अभ्यास के दौरान काफी गंभीर दिख रहे थे.

39 साल के डिकैप्रियो फिलहाल फिल्म 'द रेवीनैंट' की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें उनके साथ टॉम हार्डी और विल पोल्टर हैं. यह फिल्म 25 दिसंबर 2015 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement