लेनोवो जल्द लॉन्च कर सकता है 5,000mAh के साथ Vibe P1 स्मार्टफोन

लेनेवो ने बार्सिलोना मोबाइल कांग्रेस वर्ल्ड के दौरान Vibe P1 स्मार्टफोन की घोषणा की थी. इस फोन को अगले महीने बर्लिन के आईएफए ट्रेड शो इवेंट में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement
Lenovo Vibe P1 Lenovo Vibe P1

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

लेनेवो ने बार्सिलोना मोबाइल कांग्रेस वर्ल्ड के दौरान Vibe P1 स्मार्टफोन की घोषणा की थी. इस फोन को अगले महीने बर्लिन के आईएफए ट्रेड शो इवेंट में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है.

इस फोन को एक ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इस फोन की खास बात इसकी बैट्री है, जो 5,000 mAh की है. इस फोन में और भी खुबियां हैं जैसे 1920x1080 फुल एचडी डिस्प्ले , ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 3GB रैम.

Advertisement

खबरों के मुताबिक लेनोवो के Vibe P1 को चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट टेना पर देखा गया है. Pandawill.com नाम के ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट पर इसकी कीमत $309.99  (20,500 रुपये) रखी गई है.
Pandawill.com ऑनलाइन वेबसाइट में इस फोन के फीचर्स कुछ प्रकार हैं:

फीचर्स

  • प्रोसेसर: 1.5 GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन
  • जीपीयू: अड्रीनो 405
  • रैम: 3GB
  • इंटरनल मेमोरी: 16GB.    
  • डिस्प्ले: 5.4 इंच फुल एचडी (1920x1080)
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट•    ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
  • बैट्री: 5,000 mAh


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement