दमदार बैटरी वाला Lenovo P2 स्मार्टफोन बुधवार 11 जनवरी को भारत में लॉन्च होने जा रहा है. ये फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.
लेनोवो इंडिया ने पहले ही इस फोन के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर की जानकारी दी थी. लेकिन लॉन्चिंग के समय के बारे में कुछ नहीं बताया था. पर अब ये साफ हो गया है कि ये फोन बुधवार को 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस फोन की खास बात इसकी बैटरी है जो 5100 mAh की है.
इस फोन को IFA ट्रेड शो 2016 में Lenovo APlus के साथ ही लॉन्च किया गया था. कंपनी ने इस फोन को घरेलू मार्केट चीन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया था. बाकी मार्केट में इसे 3GB या 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया था. भारत में दोनों ही वेरिएंट को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
लेनोवो का डुअल सिम सपोर्ट वाला ये फोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. फोन की स्क्रीन 5.5 इंच फुल HD सुपर अमोल्ड डिस्प्ले वाली है. इसमें 2GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है. कैमरे की बात की जाए तो इस फोन में सोनी IMX258 सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
5100mAh क्षमता वाली इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. फोन का इंटरनल स्टोरेज कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. क्नेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v4.1 और एफएम रेडियो दिया गया है. शैंपेन गोल्ड और ग्रेफाइट ग्रे कलर वेरिएंट में फोन के आने की संभावना है.
साकेत सिंह बघेल