राम मंदिर पर लता मंगेशकर का ट्वीट, इसका बड़ा श्रेय लालकृष्ण आडवाणी-बालासाहेब ठाकरे को जाता है

लता मंगेशकर ने ट्वीट में लिखा- कई राजाओं का, कई पीढ़ियों का और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है. कई सालों के वनवास के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है.

Advertisement
लता मंगेशकर लता मंगेशकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर देशवासियों में उत्साह है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए बेसब्र हैं. वे सोशल मीडिया पर राम मंदिर के शिलान्यास की खुशी में अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं. साथ ही जय श्रीराम के नारे भी लगा रहे हैं. दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने भी राम मंदिर के इस भव्य शिलान्यास को लेकर लिखा है कि आज रामभक्तों का अधूरा सपना सच हो रहा है.

Advertisement

सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा- लता

लता मंगेशकर ने ट्वीट में लिखा- नमस्कार. कई राजाओं का, कई पीढ़ियों का और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है. कई सालों के वनवास के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है. शिलन्यास हो रहा है. इसका बहुत बड़ा श्रेय माननीय लालकृष्ण अडवाणी जी को जाता है, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर रथ यात्रा करके पूरे भारत में जनजागृति की थी और श्रेय माननीय बालासाहेब ठाकरे जी को भी जाता है.

''आज इस शिलान्यास का बहुत बड़ा आयोजन हो रहा है उसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आरएसएस के सरसंघ चालक माननीय मोहन भागवत जी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी और राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी और कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित होंगे. आज भले ही कोरोना की वजह से लाखों रामभक्त वहां पहुंच नहीं पाएंगे, परंतु उनके मन और ध्यान श्रीराम के चरणों में ही होंगे. मुझे खुशी है कि ये समारोह माननीय नरेंद्रभाई के कर कमलों से हो रहा है. आज मैं, मेरा परिवार और पूरा संसार बहुत खुश है और मानो आज हर धड़कन, हर सांस कह रही है जय श्रीराम.''

Advertisement

सुशांत केस: कंगना ने साधा आदित्य ठाकरे पर निशाना, पूछे ये 7 सवाल

राम मंदिर के भूमि पूजन पर बोले अरुण गोविल- स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा ये दिन

लता मंगेशकर की ही तरह दूसरे सेलेब्स ने भी आज के दिन को ऐतिहासिक बताया है. कंगना की टीम ने दो तस्वीरें शेयर कर ट्वीट में लिखा- दो तस्वीरें 500 सालों की यात्रा का वर्णन करती हुईं. एक ऐसी यात्रा जिसमें प्रेम, आस्था है और भक्ति का भाव है, सभ्यता की एक ऐसी यात्रा जो परम पूजनीय श्रीराम की महिमा की गाथा कहती है. जय श्री राम.

वहीं अनुपम खेर ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर राम की तस्वीर लगाई है. टीवी पर राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल का कहना है कि इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement