नोटिस के चक्कर में फंसी 'जॉली एलएलबी'

फॉक्स स्टार स्टूडियोज की फिल्म 'जॉली एलएलबी' को एक वकील ने लीगल नोटिस भेज दिया है.

Advertisement
जॉली एलएलबी जॉली एलएलबी

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 मार्च 2013,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

फॉक्स स्टार स्टूडियोज की फिल्म 'जॉली एलएलबी' को एक वकील ने लीगल नोटिस भेज दिया है.

नोटिस भेजने वाले मेरठ के एडवोकेट डॉ. पराग गर्ग का दावा है कि जिस तरह 'जॉली एलएलबी' के प्रोमो/ट्रेलर में मेरठ के वकीलों को दिखाया जा रहा है, वह ठीक नहीं है और छवि को नुकसान पहुंचाने वाले हैं. उनकी मांग है कि फॉक्स स्टार स्टूडियोज इन प्रोमो को ब्रॉडकास्ट से हटा ले और स्टूडियो इस फिल्म को रिलीज न करे.

Advertisement

अगर हम फिल्म की बात करें तो 15 मार्च को रिलीज हो रही 'जॉली एलएलबी' एक काल्पनिक कहानी पर आधारित है जो मेरठ के एक वकील से जुड़ी है. यह कॉमेडी सिस्टम पर एक जोक है.

फॉक्स स्टार स्टूडियो के सीईओ विजय सिंह का कहना है कि हां, हमें मेरठ के एक वकील से लीगल नोटिस मिला है. इस समय कुछ कह नहीं सकता. हमारी लीगल टीम इस मामले को देख रही है. जबकि फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर कहते हैं कि हरेक वकील या लॉ से जुड़ा कोई भी इंसान जॉली को देखने के बाद इस प्रोफेशन पर गर्व करेगा. इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे न्यायपालिका की तौहीन हो. अब जॉली क्या करेगा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement