टाटा ग्रुप को विश्व में एक पहचान दिलाने वाले रतन टाटा के जन्मदिन पर जानें कैसे उन्होंने अपने जीवन में सफलता पाई है. अगर आप भी उनकी तरह एक सफल इंसान और एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं, तो अपनाएं उनकी ये कुछ बातें...
1. सिर्फ काम को तरजीह देते हैं...
ऐसे भारत के कई औद्योगिक घरानों के साथ होता है कि वे उद्योग के साथ-साथ राजनीति में भी दिलचस्पी लेने लगते हैं. लेकिन टाटा ग्रुप और खास तौर से रतन टाटा इन चीजों से हमेशा बचते रहे हैं. उन्होंने हमेशा अपने जीवन में काम को ही सबकुछ समझा. सबसे पहले काम ही तरजीह दी. अगर आप सफलता चाहते हैं, तो अपने काम पर फोकस करें.
ये टिप्स अपनाएंगे तो ऑफिस में लगेगा मन, नहीं होगा वर्कलोड!
2. काम को पूजा की तरह लेते हैं...
रतन टाटा के लिए काम करना मतबल पूजा करना है. उनका कहना है कि काम तभी बेहतर होगा जब आप उसकी इज्जत करें.
खड़ूस बॉस को करना है खुश, तो अपनाएं ये 7 तरीके
3. दूसरों को पूरा सम्मान देना...
रतन टाटा को निजी तौर पर जानने वालों का कहना है कि वे हमेशा ही शांत और सौम्य बने रहते हैं. वे अपनी कंपनी के छोटे से छोटे कर्मचारी तक से बड़े प्यार से मिलते हैं. अगर आप भी अपने जीवन में छोटे और बड़ों का सम्मान करना शुरू कर दें, तो यकीनन सफलता आपसे ज्यादा दूर नहीं.
अगर आप रोजाना कर देते हैं अग्रेजी में ये गलतियां, सीखें सही तरीका
4. अपने वादे से नहीं मुकरते...
रतन टाटा का मानना है कि चाहे आप नौकरी कर रह हैं या कोई बिजनेस. आपको अपने वादे से नहीं मुकरना चाहिए. क्योंकि किसी भी वादे का टूटना आपके काम को नुकसान पहुंचा सकता है. उनका कहना है कि चाहे जितनी ही दिक्कतें आएं लेकिन अपने वादे को ना तोड़े.
5. साथ मिलकर चलिएरतन टाटा का कहना है कि सफलता पाने के लिए शुरुआत भले ही अकेले की हो, लेकिन मुकाम तक पहुंचने के लिए लोगों का साथ जरूरी है. इसलिए अगर आप दूर तक चलना चाहते हैं तो साथ मिलकर चलिए.
अनुज कुमार शुक्ला