चोट लगने के बाद भी शूटिंग पर पहुंचीं आलिया, स्टंट करती आईं नजर

ब्रह्मास्त्र के सेट से एक वीडियो लीक हो रहा है. वीडियो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टंट करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
आलिया और रणबीर आलिया और रणबीर

मोनिका गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में बिजी हैं. यह एक एक्शन फिल्म है. मूवी की शूटिंग के फोटो और वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब शूटिंग का एक वीडियो लीक हो गया है. इस वीडियो में आलिया और रणबीर दोनों स्टंट करते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में शूट करते समय आलिया भट्ट को चोट लग गई थी. एक्टर रणबीर कपूर आलिया को मुंबई के एक क्लीनिक में ले जाते नजर आए थे. एक्ट्रेस अब शूटिंग पर वापस लौट आई हैं.

Advertisement

वीडियो में दोनों एक ऊंची दीवार पर चढ़े नजर आ रहे हैं. दोनों को तारों से बांधा हुआ है. वीडियो में रणबीर पहले बाउंड्री पर भागते दिख रहे हैं फिर आलिया भी उनके पीछे आती नजर आ रही हैं. इसके बाद दोनों को नीचे उतार लिया जाता है.

इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ब्रह्मास्त्र के सेट की कई फोटोज वायरल हुई थी. फोटो में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक साथ बैठे नजर आ रहे थे.

बता दें कि फिल्म दिसंबर 2019 में रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, अक्किनेनी नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे कलाकार हैं. इस फिल्म में अमिताभ पहली बार आलिया और रणबीर के साथ नजर आएंगे. फिल्म का एक हिस्सा इजरायल के तेल अवीव में फिल्माया गया है. फिल्म का संगीत, प्रीतम ने तैयार किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बीच बढ़ रही नजदीकियों की खबरें इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. कुछ समय पहले रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने भट्ट परिवार को उनके परिवार जैसा ही बताया था वहीं रणबीर ने भी एक मैगजीन से बातचीत में आलिया के साथ रिश्ते को बहुत नया और शुरुआती बताया. आलिया ने भी एक इंटरव्यू में रणबीर के बारे में पूछे गए सवाल पर कुछ नहीं बोल कर सब जाहिर कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement