रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में बिजी हैं. यह एक एक्शन फिल्म है. मूवी की शूटिंग के फोटो और वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब शूटिंग का एक वीडियो लीक हो गया है. इस वीडियो में आलिया और रणबीर दोनों स्टंट करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में शूट करते समय आलिया भट्ट को चोट लग गई थी. एक्टर रणबीर कपूर आलिया को मुंबई के एक क्लीनिक में ले जाते नजर आए थे. एक्ट्रेस अब शूटिंग पर वापस लौट आई हैं.
वीडियो में दोनों एक ऊंची दीवार पर चढ़े नजर आ रहे हैं. दोनों को तारों से बांधा हुआ है. वीडियो में रणबीर पहले बाउंड्री पर भागते दिख रहे हैं फिर आलिया भी उनके पीछे आती नजर आ रही हैं. इसके बाद दोनों को नीचे उतार लिया जाता है.
इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ब्रह्मास्त्र के सेट की कई फोटोज वायरल हुई थी. फोटो में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक साथ बैठे नजर आ रहे थे.
बता दें कि फिल्म दिसंबर 2019 में रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, अक्किनेनी नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे कलाकार हैं. इस फिल्म में अमिताभ पहली बार आलिया और रणबीर के साथ नजर आएंगे. फिल्म का एक हिस्सा इजरायल के तेल अवीव में फिल्माया गया है. फिल्म का संगीत, प्रीतम ने तैयार किया है.
गौरतलब है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बीच बढ़ रही नजदीकियों की खबरें इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. कुछ समय पहले रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने भट्ट परिवार को उनके परिवार जैसा ही बताया था वहीं रणबीर ने भी एक मैगजीन से बातचीत में आलिया के साथ रिश्ते को बहुत नया और शुरुआती बताया. आलिया ने भी एक इंटरव्यू में रणबीर के बारे में पूछे गए सवाल पर कुछ नहीं बोल कर सब जाहिर कर दिया था.
मोनिका गुप्ता