UP बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी कार हादसे में घायल

उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी कार हादसे में घायल हो गए हैं. मेरठ में उनकी कार हादसे की शिकार हो गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी (फाइल फोटो) उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मेरठ,
  • 22 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:54 AM IST

उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी कार हादसे में घायल हो गए हैं. मेरठ में उनकी कार हादसे की शिकार हो गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिवाइडर से टकरा गई थी कार
वाजपेयी की कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई थी. भाजपा के प्रदेश मंत्री अश्वनी त्यागी ने बताया कि हादसा उस समय पूर्वी कचहरी मार्ग पर हुआ, जब लक्ष्मीकांत वाजपेयी रात करीब दस बजे एक कार्यक्रम से वापस मोहनपुरी इलाके में अपने घर लौट रहे थे.

Advertisement

मेरठ के अस्पताल में भर्ती
सिविल लाइंस के एसएचओ इकबाल अहमद ने बताया कि चालक के कार से नियंत्रण खो देने के बाद कार पलट गई और डिवाइडर से जा टकराई. उन्होंने बताया कि वाजपेयी को तुरंत नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

वाजपेयी के साथ कार में सवार पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अशोक नागर भी घायल हुए हैं. कार हादसे में लक्ष्मीकांत वाजपेयी के नाक पर चोट आई है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement