मैगी मामले पर कानून मंत्री की दो-टूक- ब्रांड एंबेसडरों की भी बनती है जिम्मेदारी

बाजार और ग्राहकों की नजर में मैगी की मिट्टी पलीद हो रही है, तो उसका प्रचार करने वाले फिल्मी सितारों की मुश्किल भी बढ़ रही है. कानून मंत्री सदानंद गौड़ा ने दो-टूक शब्दों में कहा है कि इसमें ब्रांड एंबेसेडर की भी जिम्मेदारी बनती है.

Advertisement
Amitabh Bachchan Amitabh Bachchan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

बाजार और ग्राहकों की नजर में मैगी की मिट्टी पलीद हो रही है, तो उसका प्रचार करने वाले फिल्मी सितारों की मुश्किल भी बढ़ रही है. कानून मंत्री सदानंद गौड़ा ने दो-टूक शब्दों में कहा है कि इसमें ब्रांड एंबेसेडर की भी जिम्मेदारी बनती है.

गौरतलब है कि बिहार स्थित मुजफ्फरपुर की एक अदालत मैगी का विज्ञापन कर चुके अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा को नोटिस भेज चुकी है. मामले पर गुरुवार को सुनवाई है, हालांकि अमिताभ ने अब तक कोई नोटिस मिलने से इनकार किया है.

Advertisement

दो साल पहले छोड़ दिया था मैग का प्रचार: बिग बी
अमिताभ बच्चन ने बुधवार को कहा कि मैगी मामले में उन्हें अभी तक कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला है, फिर भी वह कानूनी कार्यवाहियों में पूरा सहयोग करेंगे. बिग बी ने कहा कि उन्होंने दो साल पहले ही मैगी का प्रचार करना छोड़ दिया था.

अमिताभ बच्चन मैगी के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं और इस बाबत बिहार की एक अदालत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे चुकी है. 72 साल के अमिताभ ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'मुझे अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है. जैसे ही मुझे मिलेगा, मैं उसे अपने वकीलों के सामने रखूंगा. हम कानून के साथ पूरा सहयोग करेंगे.'

उन्होंने कहा, 'मैं यह भी कहना चाहता हूं कि मैंने मैगी का विज्ञापन करना दो साल पहले ही बंद कर दिया था. मैं अब इसका विज्ञापन नहीं करता. मैं अब इस प्रोडक्ट के साथ नहीं जुड़ा हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement