एक देश, एक चुनाव: विधि आयोग की बैठक आज, सामने हैं ये मुश्किल सवाल

विधि आयोग इस पर भी विचार करेगा कि ऐसी शुरुआत के लिए कुछ विधानसभाओं का कार्यकाल 3 से 30 महीनों तक बढ़ाने को मंजूरी देने के लिए संविधान में संशोधन किया जाए.

Advertisement
पीएम मोदी एक देश, एक चुनाव की चर्चा करते रहे हैं पीएम मोदी एक देश, एक चुनाव की चर्चा करते रहे हैं

संजय शर्मा / सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

विधि आयोग भी देश भर में एक साथ लोकसभा और विधान सभाओं के चुनाव कराने के चर्चित मुद्दे पर मंगलवार 17 अप्रैल को पहली बैठक करने जा रहा है. विधि आयोग के संविधान, कानून और अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञ सदस्य इस मामले से संबंधित सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे. फिलहाल आयोग ने इस बाबत विचार करने के लिए मसौदा तैयार किया है. आयोग इस बाबत सभी तरह की कानूनी, संवैधानिक और व्यावहारिक संभावनाओं व उपायों पर विचार करेगा.

Advertisement

बढ़ाना होगा कुछ विधानसभाओं का कार्यकाल

विधि आयोग के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 में संशोधन की भी सिफारिश होगी. आयोग इस पर भी विचार करेगा कि ऐसी शुरुआत के लिए कुछ विधानसभाओं का कार्यकाल 3 से 30 महीनों तक बढ़ाने को मंजूरी देने के लिए संविधान में संशोधन किया जाए. साथ ही किसी सरकार के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव आए और पास हो जाए तो ऐसी स्थिति में बाकी बचे कार्यकाल को कैसे व्यवस्थित किया जाए, इस पर भी आयोग विचार करेगा.

आयोग में चर्चा के लिए तैयार मसौदे के मुताबिक तीन से 30 महीनों के बीच करीब 19 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. मसलन कर्नाटक और मिजोरम में 2018 के तक, फिर राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्य, इसके बाद 2021 में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम, जम्मू कश्मीर की विधानसभाओं के कार्यकाल खत्म होंगे. 2022 में उत्तर प्रदेश और पूर्वी राज्यों का नंबर है.

Advertisement

अगर आगे संसद सत्रों में जारी रहा हंगामा...

ऐसे में माना जा रहा है कि जिन राज्यों में 2018 के अंत और 2019 की शुरुआत में चुनाव होने हैं, उनको तो इसमें शामिल किया जा सकता है. उनके अलावा बीजेपी या एनडीए शासित राज्यों को भी इसमें सरकार शामिल कर सकती है. लेकिन बड़ा सवाल है कि बजट सत्र की तरह ही संसद के अगले सत्र भी हंगामे की भेंट चढ़ गए तो क्या होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement