सचिन के साथ विराट की तुलना पर लता मंगेशकर नाराज

वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तान और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगातार टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले विराट कोहली की तुलना उनके खुद के आइडल सचिन तेंदुलकर से किए जाना बॉलीवुड संगीत की दुनिया की मलिका लता मंगेशकर को नहीं भा रहा है.

Advertisement
सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली की तुलना करने पर स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर नाराज सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली की तुलना करने पर स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर नाराज

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तान और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगातार टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले विराट कोहली की तुलना उनके खुद के आइडल सचिन तेंदुलकर से किए जाना बॉलीवुड संगीत की दुनिया की मलिका लता मंगेशकर को नहीं भा रहा है. वो इससे बेहद नाराज हो गई हैं. लता ने अपनी नाराजगी को सार्वजनिक तौर पर जाहिर किया है.

Advertisement

उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी नाराजगी जताई है. लता मंगेशकर ने ट्वीट किया, ‘नमस्कार. आज न्यूज में क्रिकेट के बारे में बहुत कुछ बताया जा रहा है ये अच्छी बात है परंतु सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तुलना की जाती है ये बात मुझे अच्छी नहीं लगी, क्योंकि दोनों अपनी अपनी जगह पर बड़े खिलाड़ी हैं. लेकिन सचिन की तुलना किसी के भी साथ करनी नहीं चाहिए. विराट का भविष्य उज्जवल है इसमें कोई संदेह नहीं, लेकिन सचिन का खेल एक दीर्घ तपस्या है.’

लता मंगेशकर विराट कोहली की भी मुरीद रही हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी शानदार पारी के बाद ट्विटर पर यह जाहिर भी किया था. उन्होंने लिखा था, ‘विराट की मैं क्या तारीफ करूं, वो खुद ही तारीफ हैं.’

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement