थक गए मलिंगा, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का बना रहे हैं मन

लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट से संन्यास लेने का संकेत देते हुए कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मानसिक रूप से थक चुके हैं.

Advertisement
लसिथ मलिंगा लसिथ मलिंगा

तरुण वर्मा

  • सेंट मोरित्ज (स्विटजरलैंड),
  • 08 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट से संन्यास लेने का संकेत देते हुए कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मानसिक रूप से थक चुके हैं और अब उनका आईपीएल कैरियर भी खत्म हो गया है.

मलिंगा को बुधवार को मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी मेंटर बनाया गया. वह पिछले एक दशक से मुंबई इंडियंस का अभिन्न अंग रहे हैं और उसके 157 आईपीएल मैचों में से 110 खेले.

Advertisement

मलिंगा ने सेंट मोरित्ज (स्विटजरलैंड) आइस क्रिकेट चैलेंज से एक इंटरव्यू में कहा,‘ मानसिक रूप से अब मैं क्रिकेट खेलकर थक चुका हूं. मुझे नहीं लगता कि अब और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलूंगा.'

फिटनेस की मिसाल बने कोहली, 160 में से 100 रन दौड़कर लिए, गांगुली छूटे पीछे

उन्होंने कहा, ‘मैने श्रीलंका क्रिकेट से अभी बात नहीं की है, लेकिन यहां से लौटने के बाद घरेलू क्रिकेट खेलूंगा और देखता हूं कि शरीर कितनी इजाजत देता है. अब मेरा आईपीएल कैरियर खत्म हो चुका है और मुंबई इंडियंस के साथ नई पारी की शुरूआत करना है.'

मलिंगा को पता है कि खचाखच भरे वानखेड़े स्टेडियम में नीली जर्सी पहनकर मुंबई के लिए मैदान पर नहीं उतरना उनके लिए मुश्किल होगा. लेकिन, कहीं ना कहीं उन्हें अहसास था कि उनका वक्त खत्म हो चुका है.

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं कुलदीप-चहल: कोहली

उन्होंने कहा, ‘हर किसी को संकेत मिलता है. वसीम अकरम जैसे महान गेंदबाज को भी पता चला गया था कि उनका समय कब पूरा हुआ.'

मलिंगा ने कहा ,‘मुझे रिटेन नहीं करने के फैसले पर मैं हैरान नहीं था. मुंबई के साथ दस साल बहुत अच्छे गुजरे लेकिन इस साल टीम मालिकों ने मुझसे बात की और आगे की रणनीति बताई. वे अगले तीन साल के लिए अच्छी टीम बनाना चाहते हैं. मैं भी समझता हूं कि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में मेरा दौर गुजर चुका है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement