तमिलनाडु में शुरू हुआ दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट...

दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट बीते बुधवार तमिलनाडु के रामानाथपुरम जिले में हुआ उद्घाटित. कुल क्षमता 648 मेगा वॉट. पूरी दुनिया की नजर भारत पर...

Advertisement
Solar Power Plant Solar Power Plant

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट जिसकी कुल क्षमता 648 मेगा वॉट है, बीते बुधवार तमिलनाडु के रामानाथपुरम के कामुधि नामक जगह पर उद्घाटित किया गया. यह पावर प्लांट अदानी समूह द्वारा निर्मित किया गया है. इस प्लांट को आधिकारिक तौर पर तमिलनाडु प्रांत की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने शुरू किया. इसे सब-स्टेशन के माध्यम से ग्रिड से जोड़ा गया है.

Advertisement

5,000 एकड़ में बने इस पावर प्लांट में लगे हैं 4,550 करोड़...
अदानी समूह ने इस प्लांट की स्थापना के लिए दुनिया के अलग-अलग देशों से मशीन और चीजें मंगाई हैं. इस प्लांट के निर्माण में कुल 8 माह लगे. इस प्लांट के काम में हर रोज लगभग 8,500 लोगों ने दिन-रात काम किया ताकि वे तयशुदा समय पर इसे निर्मित कर सकें.
इस प्लांट में कुल 3.8 लाख फाउंडेशन, 25 लाख सोलर मॉड्यूल, 27,000 मीटर का स्ट्रक्चर, 576 इनवर्टर, 154 ट्रांसफॉर्मर और 6,000 किलोमीटर तार लगे हैं.

भारत बनाएगा वैश्विक साख...
इस मौके पर अदानी समूह के चेयरमैन गौतम अदानी ने कहा कि ऐसी क्षमता का प्लांट देश को प्राकृतिक रूप से ऊर्जा उत्पादन में सक्षम बनाने के साथ-साथ वैश्विक साख बनाने में भी मदद करेगा. उन्होंने इस मौके पर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और वहां की सरकार को भी खासतौर पर धन्यवाद दिया. वे इसे ऐतिहासिक मौका और उपलब्धि बताते हैं.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement