सामने आया फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में लारा का लुक

एक्ट्रेस लारा दत्ता 'सिंह इज ब्लिंग' के फिल्मों में वापसी कर रही हैं. इस फिल्म में वह एक यूनीक लुक में नजर आएंगी. फिल्म में लारा के किरदार का नाम एमिली है जो अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की लव लाइफ में मुसीबत पैदा करती है.

Advertisement
फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में लारा दत्ता का लुक फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में लारा दत्ता का लुक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

एक्ट्रेस लारा दत्ता 'सिंह इज ब्लिंग' से फिल्मों में वापसी कर रही हैं. इस फिल्म में वह एक चुलबुले लुक में नजर आएंगी. फिल्म में लारा के किरदार का नाम एमिली है जो अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की लव लाइफ में मुसीबत पैदा करती है.

लारा कहती हैं, 'मेरा किरदार एमिली, बिल्कुल इमली की तरह है, वह गोवा की रहने वाली हैं, और उसका काम सारा (एमी जैक्सन ) की बातों को अक्षय और उसके दोस्तों को समझाना है. यह मजाकिया लेकिन अनोखा किरदार है. मेरे लुक को डायरेक्टर प्रोड्यूसर और मैंने मिलकर तय किया है.'

Advertisement

प्रोड्यूसर अश्विनी यार्डी कहती हैं, 'फिल्म में लारा का बहुत ही अहम रोल है. लारा की वजह से अक्षय और एमी की लव स्टोरी में बहुत सारी रुकावटें आती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement