मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर भूस्खलन से 3 लोगों की मौत, ट्रैफिक बंद

भारी बारिश से हुए भूस्खलन की चपेट में आने से मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर 3 लोगों की मौत हो गई है. रविवार सुबह की इस घटना में कार में सवार 3 लोगों की मौत भूस्खलन की चपेट में आने से हो गई. यह घटना लोनावाला के करीब अदुषी टनल पर घटी.

Advertisement

aajtak.in

  • लोनावाला,
  • 19 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

भारी बारिश से हुए भूस्खलन की चपेट में आने से मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर 3 लोगों की मौत हो गई है. रविवार सुबह की इस घटना में कार में सवार 3 लोगों की मौत भूस्खलन की चपेट में आने से हो गई. यह घटना लोनावाला के करीब अदुषी टनल पर घटी.

एक्सप्रेस वे अधिकारियों के मुताबिक एक कार में सवार 3 लोग एक्सप्रेस वे से गुजर रहे थे. इतने में ही भूस्खलन हुआ जिससे दोनों की कार पर पत्थर और चट्टानें टूट कर गिरने लगी. दोनों को काफी चोटें भी आईं. चोट इतनी गहरी आई थी कि दोनों की जान बचाई नहीं जा सकी. एक्सप्रेस वे अधिकारियों के मुताबिक भूस्खलन के बाद एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक रोक दिया गया है.

Advertisement

जानकारों के मुताबिक क्योंकि भूस्खलन जोरदार था इसलिए एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा. अभी टनल के आस-पास भारी मात्रा में मलबा बिखरा हुआ है. इसलिए घटना के बाद से अदुषी टनल को पूरी तरह बंद कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement