धोखाधड़ी के आरोप में पूर्व मंत्री आजम खान का करीबी अधिकारी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान और उनके परिवार पर कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल आजम खान और उनका परिवार सीतापुर की जेल में बंद हैं. आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज मामलों में से एक मामला जौहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने का भी है.

Advertisement
आजम खान आजम खान

आमिर खान

  • रामपुर,
  • 04 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

  • आजम खान से मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार करने और जमीन कब्जाने का आरोप
  • समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान अपनी पत्नी और बेटे के साथ जेल में हैं बंद

उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनके करीबी एक प्रशासनिक अधिकारी पर शिकंजा कसा है. उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल बोर्ड-2 मॉल एवेन्यू के तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी सैयद गुलाम सय्यदैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

इस प्रशासनिक अधिकारी पर समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान से मिलीभगत करके धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार करने और शत्रु संपत्ति को जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाने का आरोप है. वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान और उनके परिवार पर कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल आजम खान और उनका परिवार सीतापुर की जेल में बंद हैं.

आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज मामलों में से एक मामला जौहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने का भी है. इसी मामले में शुक्रवार को पुलिस ने उत्तर प्रदेश शिया सेंटर बोर्ड-2 मॉल एवेन्यू के तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी सैयद गुलाम सय्यदैन को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस सैयद गुलाम सय्यदैन से पूछताछ कर रही है.

इस मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातमा, बेटे अब्दुल्ला आजम समेत 9 लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज है, जिसकी विवेचना के तहत सैयद गुलाम सय्यदैन की गिरफ्तारी की गई है.

Advertisement

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि अजीमनगर थाने में आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 447, 201, 120बी और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज है. इसमें मोहम्मद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. ये तीनों पहले से ही जेल में बंद हैं.

इसे भी पढ़ेंः आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, सरकारी बिल्डिंग कब्जाने के आरोप में केस दर्ज

सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि इसी की विवेचना के क्रम में अभियुक्त सैयद गुलाम सय्यदैन को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सय्यदैन लखनऊ के डीबीगंज का निवासी है और उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल बोर्ड-2 मॉल एवेन्यू के प्रशासनिक अधिकारी पद पर तैनात था. सय्यदैन पर आजम खान के साथ मिलकर धोखाधड़ी करने और शत्रु संपत्ति को कब्जाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः सपा सांसद आजम खान का मीडिया प्रभारी गिरफ्तार, दो दर्जन से ज्यादा मामलों में है आरोपी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement