50वें दिन लालू बोले- नोटबंदी पूरी तरह फेल

नोटबंदी को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. नोटबंदी के 50वें दिन लालू यादव ने कहा कि नोटबंदी पूरी तरह फेल हो गई है. आज तक के साथ खास बातचीत में लालू यादव ने कहा कि नोटबंदी से केवल किसान मजदूर और गरीब लोग परेशान हुए.

Advertisement
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव

सुजीत झा

  • पटना,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

नोटबंदी को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. नोटबंदी के 50वें दिन लालू यादव ने कहा कि नोटबंदी पूरी तरह फेल हो गई है. आज तक के साथ खास बातचीत में लालू यादव ने कहा कि नोटबंदी से केवल किसान मजदूर और गरीब लोग परेशान हुए.

लालू यादव ने कहा कि इस फैसले से सारा देश ठप हो गया है. बड़ी मछलियों को नहीं पकड़ा गया. लालू यादव ने सीधे बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि सब कालाधन बीजेपी के घर से निकला.

Advertisement

पीएम के 50 दिन के ऐलान पर लालू ने कहा कि पचास दिन खत्म अब चौराहे पर सजा तय करें पीएम. पूरा देश तबाह है मोदीजी की तानाशाही से. लालू ने कहा कि इस फैसले से देश पीछे चला गया. नोटबंदी से खरबों का नुकसान हुआ और कालाधन मिला नहीं. लालू ने कहा कि पीएम मोदी ने वादा किया था आतंकवाद और नक्सलियों पर लगाम लगेगी लेकिन कहां लगी?

विपक्षी एकजुटता का दावा करते हुए लालू ने कहा कि नोटबंदी पर पूरा विपक्ष एकजुट है. नीतीश कुमार भी शामिल होंगे और समीक्षा करेंगे इस फैसले की. लालू ने ऐलान किया कि आनेवाले दिनों में नोटबंदी के खिलाफ रैली करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement