आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के ऊपर अपने ही पार्टी के एक नेता की पिटाई करने का आरोप लगा है. आरजेडी के इस नेता का नाम है सनोज यादव जो की पार्टी के कार्य समिति के मेंबर भी है सदस्य भी हैं.
दरअसल, शुक्रवार को लालू ने अपने सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इफ्तार में शामिल होने के लिए सनोज यादव पहुंचे थे. मगर इसी दौरान सनोज यादव का तेज प्रताप के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसकी वजह से तेज प्रताप ने सरोज यादव की घर के अंदर जमकर पिटाई की और उनके साथ गाली-गलौज भी की.
रोहित कुमार सिंह