आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर ट्विटर बम छोड़ते हुए जमकर नसीहत दी है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ट्विटर के जरिए पीएम पर वार करते हुए पूछा कि आखिर वो कौन सा लोकतंत्र गढ़ रहे हैं, जिससे देश में इमरजेंसी जैसे हालात हैं.
'देश में फासीवाद दस्तक दे चुका है'
लालू प्रसाद ने पूर्व सैनिक की आत्महत्या के मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की हिरासत को लेकर कहा कि केंद्र संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. लालू यादव ने ट्वीट किया, 'देश में फासीवाद दस्तक दे चुका है. संवैधानिक व लोकतांत्रिक मूल्य खतरे में है. सरकार के खिलाफ बोलने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है.'
'हेडलाइंस और मार्केटिंग की है मोदी सरकार'
केंद्र की मोदी सरकार को हेडलाइंस और मार्केटिंग की सरकार बताते हुए लालू ने कहा कि ढाई साल में इसकी हालत इतनी पतली होगी, खुद पीएम ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. लालू ने आगे लिखा कि यह सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. लोकतांत्रिक रूप से चुने हुए राज्य के मुखिया को पीड़ितों से मिलने के कारण गिरफ्तार किया जा रहा है.
'सर्जिकल स्ट्राइक का मकसद यूपी चुनाव है'
इससे पहले गुरुवार को भी शहीद राजीव राय के परिजनों से मुलाकात के बाद भी आरजेडी सुप्रीमो ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था. लालू प्रसाद ने कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक केवल आईवाश है. सर्जिकल स्ट्राइक और भोपाल एनकाउंटर घटना का मकसद केवल यूपी चुनाव है न कि देशप्रेम. लालू यादव ने कहा कि मोदी सरकार को नहीं भूलना चाहिए कि अभिव्यक्ति की आजादी कुचलने वालों को जनता ने सबक सिखाया है.
'दिमागी तौर पर बीमार हैं वीके सिंह'
लालू प्रसाद ने आगे कहा कि पूर्व सैनिकों के साथ केंद्र सरकार ने धोखा किया है. उन्होंने वीके सिंह पर भी हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व सैनिक की दिमागी हालत को खराब बताने वाले वीके सिंह खुद दिमागी तौर पर बीमार हैं.
सुजीत झा / सुरभि गुप्ता