लालू ने कसा तंज- BJP के पेरोल पर हैं नकवी, कम्युनल बात नहीं करेंगे तो निकाले जाएंगे

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने बीजेपी के अहम मुस्लिम नेता मुख्तार अब्बास नकवी पर निशाना साधा है. उन्होंने नकवी को बीजेपी के 'पेरोल' पर काम कर रहा नेता बताया है.

Advertisement
Lalu yadav Lalu yadav

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2015,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने बीजेपी के अहम मुस्लिम नेता मुख्तार अब्बास नकवी पर निशाना साधा है. उन्होंने नकवी को बीजेपी के 'पेरोल' पर काम कर रहा नेता बताया है.

लालू ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा कि जिस दिन नकवी कम्युनल बात नहीं बोलेंगे, बीजेपी उन्हें पार्टी से निकाल देगी.

ट्विटर पर अब खासे सक्रिय रहने वाले लालू ने बिहार चुनाव के मद्देनजर भी बीजेपी पर टिप्पणी की है. उन्होंने लिखा है कि बिहार चुनाव से पहले बीजेपी चूहे की तरह दुम उठाकर भाग रही है. गौरतलब है कि मुख्तार अब्बास नकवी गोमांस (बीफ) पर दिए गए अपने बयान के चलते विपक्षियों के निशाने पर हैं. उन्होंने कहा था कि बीफ खाने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए. उनके इस बयान की चौतरफा आलोचना हुई थी. खुद उन्हीं की पार्टी के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने उनके इस बयान को 'अरुचिकर' बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement