बिहार फर्जी टॉपर पर बोले लालू यादव- गणेश को मिला लड्डू

बिहार टॉपर घोटाले पर पहली बार आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया दी है. लालू यादव की गिरफ्तारी पर लालू यादव ने कहा है कि गणेश को लड्डू मिला है.

Advertisement
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव

सुजीत झा

  • पटना,
  • 04 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

बिहार टॉपर घोटाले पर पहली बार आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया दी है. लालू यादव की गिरफ्तारी पर लालू यादव ने कहा है कि गणेश को लड्डू मिला है.

सख्ती को बताया खराब रिजल्ट की वजह
लालू यादव ने भी खराब रिजल्ट पर बिहार सरकार के रुख का समर्थन किया. लालू ने कहा कि पहले नरमी बरती जाती थी, जिसके चलते रिजल्ट अच्छा आता था. लालू ने कहा कि अब परीक्षा में सख्ती हो रही है जिसके चलते रिजल्ट खराब आया है. उन्होंने कहा कि पिछले सालों में नीतीश कुमार के साथ बीजेपी थी, इसलिए चोरी होती थी.

Advertisement

दरअसल, बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा के एग्जाम में गणेश ने टॉप किया था. गणेश की उम्र 42 साल है, लेकिन उसने खुद को 24 साल का बताकर एग्जाम दिया था. इस खुलासे के बाद गणेश का रिजल्ट निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उसे गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

शनिवार को हुई थीं गिरफ्तारी
फर्जी टॉपर मामले में पुलिस ने समस्‍तीपुर के संजय गांधी हाईस्कूल की प्रिंसिपल देव कुमारी, उनके पति और पूर्व सचिव रामकुमार चौधरी और बेटे गौतम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्कूल का ताला खुलवाकर कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं. पुलिस ने शनिवार को रोसड़ा निवासी संजय नामक एक शख्स को भी गिरफ्तार किया था. संजय ने ही बिहार बोर्ड के इस साल के इंटर आर्ट्स के फर्जी टॉपर रहे गणेश कुमार का मैट्रिक और इंटर में फॉर्म भरवाने में मदद की थी. बता दें कि इससे पहले 2016 में भी बिहार में टॉपर घोटाला सामने आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement