नीतीश पर लालू का वार, ‘15 साल की पंक्चर सरकार, बर्बाद कर दिया पूरा बिहार’

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मौजूदा नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. ट्विटर पर एक कविता साझा करते हुए उन्होंने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया.

Advertisement
लालू यादव का नीतीश सरकार पर निशाना लालू यादव का नीतीश सरकार पर निशाना

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

  • नीतीश सरकार पर लालू यादव का वार
  • ट्वीट कर कविता के जरिए साधा निशाना
कोरोना वायरस महासंकट के बीच बिहार सरकार पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष की ओर से बिहार की नीतीश कुमार की सरकार को निशाने पर लिया जा रहा है और मजदूरों के प्रति लापरवाही का जिम्मेदार बताया जा रहा है. अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी अपने अंदाज में बिहार सरकार को निशाने पर लिया है.

लालू यादव की ओर से ट्वीट कर बिहार सरकार को घेरा गया. लालू प्रसाद यादव की ओर से ट्वीट में ये कविता लिखी गई... ट्वीट में लिखा गया कि

Advertisement

15 साल की पंक्चर सरकार

गरीब मज़दूर की दुश्मन सरकार

15 साल की पंक्चर सरकार

ज़मीनी विकास में बंजर सरकार

15 साल की पंक्चर सरकार

बर्बाद कर दिया पूरा बिहार

बिलखता नौनिहाल,तड़पता मज़दूर,मरता किसान

ड़बल इंजन सरकार बंद करो सुशासनी झूठ का दुकान

इकोनॉमी को सुपर बूस्टर, पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान

गौरतलब है कि बिहार सरकार के द्वारा लगातार प्रवासी मजदूरों को वापस लाने में की गई देरी पर राजद की ओर से निशाना साधा गया था. लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. बता दें कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी जारी है.

प्रवासी मजदूरों को वापस लाने में हुई देरी पर तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था कि सरकार को तुरंत मजदूरों को वापस लाना चाहिए, अगर सरकार के पास पैसा नहीं है तो वह पचास ट्रेनों का खर्च देने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

'ट्रेन में बैठने से रोक दिया, लेकिन कागज में हम लोग बंगाल पहुंच गए', मजदूरों का दर्द

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई मौकों पर लॉकडाउन का उल्लंघन कर लोगों को वापस राज्य बुलाने का विरोध किया था. हालांकि, बाद में जब केंद्र सरकार की ओर से इसकी मंजूरी दी गई तो बिहार सरकार मजदूरों को लाने में राजी हुई. इसके बाद अब ट्रेनों के जरिए मजदूरों को वापस लाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement