बिहार के चुनावी संग्राम के बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने एक डबस्मैश जारी करके नया रंग जमा दिया है. लालू ने मोदी के भाषण का डबस्मैश शूट किया और उसे यूट्यूब पर पोस्ट किया. बाद में उसे उन्होंने ट्विटर पर शेयर भी किया.
लालू प्रसाद ने डबस्मैश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की नकल उतारी है. साथ ही मोदी के 'अच्छे दिन' वाले नारे पर तंज भी कसा है.
aajtak.in