जाति-धर्म के नाम पर पेट्रोल और माचिस लेकर घूम रहे हैं लालू-नीतीश: गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री और बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह ने लालू-नीतीश की जोड़ी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महागठबंधन पर जाति की राजनीति का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार बिहार को जाति-धर्म की आग में जलाना चाहते हैं.

Advertisement
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की फाइल फोटो बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की फाइल फोटो

aajtak.in

  • पटना,
  • 05 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

केंद्रीय मंत्री और बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह ने लालू-नीतीश की जोड़ी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महागठबंधन पर जाति की राजनीति का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार बिहार को जाति-धर्म की आग में जलाना चाहते हैं.

'आज तक' के साथ खास बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा , 'लालू प्रसाद जाति और धर्म के नाम पर पेट्रोल लेकर घूम रहे हैं, जबकि नीतीश उनके पीछे-पीछे माचिस की तिल्ली लेकर चल रहे हैं. दोनों बिहार को जाति और धर्म के नाम पर जलाना चाहते हैं.'

Advertisement

'चुप क्यों हैं नीतीश?'
गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद के गोमांस संबंधी बयान पर नीतीश की चुप्पी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'मैं नीतीश कुमार को चुनौती देता हूं कि वो लालू के गोमांस वाले बयान पर सफाई दें, वरना हम मानेंगे कि वो भी यही सोचते हैं.'

बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और इस बाबत अपने बयान के बारे में सवाल किए जाने पर सिंह ने कहा, 'मैंने दलित सीएम की बात कही थी. वो जवाब था लालू को. बीजेपी कास्ट का कार्ड नहीं खेलती. हमारी पार्टी पहले ही कह चुकी है कि हमारी ओर से सीएम कौन होगा, यह चुनाव के बाद ही तय होगा.'

'क्या करूं मैं भावुक हूं'
अपने विवादित पाकिस्तान संबंधी बयान पर सफाई देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि उनके बयान को अक्सर तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाता है. उन्होंने कहा, 'मुझे भी कई बार लगता है कि मैं गलत जगह पर बोल देता हूं. लेकिन मैं भावुक इंसान हूं और जो भावुक नहीं वो क्या आदमी. हमारे प्रधानमंत्री भी मां के नाम पर भावुक हुए तो कांग्रेस ने उनका भी मजाक उड़ाया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement